एक्सप्लोरर
Advertisement
Diwali 2023: पटाखों पर लगा है बैन! इन मजेदार तरीकों से बिना पॉल्यूशन करें दिवाली का धमाकेदार सेलिब्रेशन
दिवाली पर जलाने जाने वाले पटाखे एयर पॉल्यूशन को और ज्यादा गंभीर कर देते हैं. ऐसे में अगर आप पटाखे नहीं जला रहे हैं तो इन तरीकों से अपनी दिवाली को शानदार बना सकते हैं.
Diwali 2023: दीपावली (Deepawali 2023)का त्योहार शुरू होने वाला है और हर घर में इसकी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. दीपावली पर मां लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा की जाती है. घर को सजाने के साथ साथ पटाखे (fire crackers)भी खूब जलाए जाते हैं. लेकिन जिस तरह हवा में प्रदूषण बढ़ रहा है, ऐसे में पटाखे जलने पर प्रदूषण और ज्यादा होने का खतरा हो सकता है. ऐसे में कोशिश करनी चाहिए कि बिना पटाखे जलाए ही दिवाली सेलिब्रेट की जाए और इस दीपोत्सव को सेलिब्रेट किया जाए. चलिए हम आपको बताते हैं कि पटाखे छोड़ने की बजाय आप किन तरीकों से इस बार दीपावली को शानदार बना सकते हैं.
बिना पटाखे इस तरह सेलिब्रेट कीजिए दिवाली
घर पर रखिए पार्टी
इस बार दिवाली पार्टी घर पर रखिए. कई तरह के पकवान बनाकर दोस्तों और करीबियों को घर पर इन्वाइट कीजिए. जमकर खाना पीना होगा और आप डांस पार्टी भी कर सकते हैं. तंबोला खेलिए और जमकर इन्जॉय कीजिए.
घर को डेकोरेट कीजिए
दिवाली पर लोग घर को डेकोरेट करते हैं. इस बार आप किसी खास थीम पर घर को सजाइए. आप फूलों से घर को सजा सकते हैं या फिर रंगीन झालरों से पूरे घर में रौनक ला सकते हैं. लिविंग एरिया में डिजाइनिंग लैंप रखकर रोशनी कीजिए और बालकनी में ढेर सारी लाइट्स लगाकर आप घर को रौशन करेंगे तो आपके घर में वाकई लक्ष्मी पधारने के योग बनेंगे.
दीपमाला जलाइए
दिवाली पर पटाखे छोड़ने की बजाय इस बार दीपमाला से घर को सजाइए. मिट्टी के दीयों की लाइन लगाकर अपने घर की सीढ़ियों और आंगन को रौशन कर दीजिए. घर के आस पास के सुनसान और अंधेरे स्थानों पर भी दीपक जलाइए ताकि लोगों को अंधेरे का सामना ना करना पड़े.
रंगोली बनाइए
रंगोली बनाना बहुत लोगों को पसंद होता है. इस बार दिवाली पर अपने घर और आंगन में सुंदर सी रंगोली बनाकर इन्जॉय कीजिए. आप रंगों की रंगोली भी बना सकते हैं और चाहें तो फूलों की रंगोली बनाकर घर को डेकोरेट कर सकते हैं.
बच्चों को दिवाली की परंपरा बताएं
बच्चों को दिवाली के बारे में कितना पता है, ये शायद आप नहीं जानते होंगे. अपने बच्चे को अपने धर्म और संस्कारों के बारे में बताएं. उनको लक्ष्मी औऱ गणेश जी की कथा के बारे में बताएं और साथ ही उनके साथ पूजा करें ताकि बच्चे अपनी सांस्कृतिक धरोहर के बारे में जागरुक हो सकें.
यह भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
आईपीएल
टेलीविजन
Advertisement