Diwali 2024: दिवाली पर आपके पूरे घर को महका देंगे ये असेंशियल ऑयल, जरूर करें ट्राई
दिवाली के त्योहार पर असेंशियल ऑयल से आप अपने घर को महका सकते हैं. इन ऑयल का इस्तेमाल करके घर का माहौल बेहतरीन बना सकते हैं. इस मौके पर मेहमान भी आपके घर की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाएंगे.
Essential Oil Room Freshener : दिवाली का त्योहार हमारे घरों को रोशनी और खुशियों से भर देता है. इस फेस्टिवल को खास बनाने के लिए लोग घरों में सजावट करते हैं, दीये जलाते हैं. इस दौरान मेहमानों का आना-जाना भी बना रहता है. ऐसे में हर कोई चाहता है कि उनका घर साफ-सुथरा और हमेशा महकता रहे. इसके लिए अक्सर बाजार में मिलने वाले रूम फ्रेशनर का इस्तेमाल करते हैं.
ये महंगे भी होते हैं और केमिकल्स मिले होने की वजह से सेहत के लिए भी नुकसानदायक हो सकते हैं. ऐसे में आप असेंशियल ऑयल (Essential Oil) की मदद से घर पर ही रूम फ्रेशनर बना सकते हैं. इससे न सिर्फ घर महकता रहेगा, बल्कि उसकी हवा भी शुद्ध होगी और इससे मूड भी बेहतर बनेगा. चलिए जानते हैं घर पर ही एसेंशियल ऑयल से रूम फ्रेशनर बनाने के आसान तरीके...
1. पेपरमिंट ऑयल
यह ऑयल घर को ताजगी और खूशबू से भर देता है. इसकी महक मन को सुकून देती है और मूड बेहतर बनाती है. यह रूम फ्रेशनर घर को रिफ्रेशिंग एहसास देता है और एनर्जी को बूस्ट करता है.
पेपरमिंट और नीलगिरी का ऑयल आपको भी एनर्जेटिक रखता है. इसके लिए 1 कप पानी में 10 बूंदे पेपरमिंट एसेंशियल ऑयल और 5 बूंदे नीलगिरी का तेल मिलाकर एक स्प्रे बोतल में भर लें और इसे घर में स्प्रे करें. इससे पूरा घर महकने लगेगा.
यह भी पढ़ें: देश के लगभग 88% लोग हैं एंग्जायटी के शिकार, अगर आप भी हैं उनमें से एक तो करें ये काम
2. साइट्रस जेस्ट असेंशियल ऑयल
नींबू और संतरे जैसे साइट्रस ऑयल घर को रिफ्रेशिंग माहौल देते हैं और मूड को भी अच्छा बनाते हैं. इससे घर की स्मेल दूर होती है और तनाव कम होता है. इसे बनाने के लिए 1 कप पानी और 1 बड़ा चम्मच नींबू का रस लेकर 10 बूंदें लेमन एसेंशियल ऑयल, 5 बूंदें ऑरेंज एसेंशियल ऑयल मिलाकर एक स्प्रे पोतल में भर लें और पूरे घर में स्प्रे करें.
3. फ्लोरल रूम फ्रेशनर
फ्लोरल रूम फ्रेशनर को अलग-अलग फ्लोरल एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल होता है. इससे पूरे घर में भीनी-भीनी महक बनी रहती है. अगर आप घर में अलग ही माहौल बनता है. इससे तनाव कम करने, मूड बेहतर बनाने में मदद कर सकता है. इसे बनाने के लिए 1 कप पानी, 10 बूंद रोज असेंशियल ऑयल और 5 बूंद जैस्मीन असेंशियल ऑयल मिलाकर एक डिफ्यूज़र में पानी और असेंशियल ऑयल डालकर मिला लें और स्प्रे बोतल में डालकर घर में स्प्रे करें.
यह भी पढ़ें :शहरों में रहने वाली लड़कियों में कॉमन हो रही है सारा अली खान वाली ये बीमारी, इग्नोर करना हो सकता है खतरनाक