Diwali 2024 : गुरुवार, 31 अक्टूबर को दिवाली है. हर कोई अपनी फैमिली के साथ फेस्टिवल सेलिब्रेट कर रहा है. लेकिन कई लोग पढ़ाई या जॉब के चक्कर में अपने घर से दूर किसी शहर में अकेले हैं. यह उनके लिए काफी इमोशनल मोमेंट होता है. यह लाजिमी भी है लेकिन मायूस होकर बैठे रहना क्या सही है.


आपकी उदासी घरवालों को भी खल सकती है. तो अपनी उदासी को बाय-बाय बोलिए और सेलिब्रेशन के लिए तैयार हो जाइए. आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं, जिससे आप अपने फेस्टिवल (Diwali Celebrations) को खुशगवार बना सकते हैं और रोशन कर सकते हैं अपना मन.


यह भी पढ़ें: देश के लगभग 88% लोग हैं एंग्जायटी के शिकार, अगर आप भी हैं उनमें से एक तो करें ये काम




1. शॉपिंग करें




दिवाली पर जब तक शॉपिंग न करें, मजा कहां आता है. तो अगर आप फैमिली से दूर अकेले किसी शहर में हैं तो सबसे पहले अपने लिए कपड़े खरीदें. खुद की चॉइस के हिसाब से शोरूम जाकर शॉपिंग करें.




2. रंगोली बनाएं, दीपों से घर सजाएं




जहां भी आप रह रहे हैं, उस घर को अच्छी तरह सजाएं. रंगोली बनाकर उसमें रंगत भरें झालर, लाइटें, फूल, माला, दीए, मोमबत्ती से घर को रोशन करें. क्योंकि इन सभी के बिना त्योहार की खुशियां अधूरी हैं. रंगोली बनाना न आए तो यूट्यूब से सीखें.




3. पूजा करें, घर पर वीडियो कॉल से बात करें




दिवाली पर लक्ष्मी-गणेश जी की पूजा करें और वीडियो कॉल कर फैमिली के हर सदस्य से बातें करें. आप चाहें तो कुछ नया भी ट्राई कर सकते हैं. घर वालों को कुछ सरप्राइज भी दे सकते हैं, जिससे आपके सेलिब्रेशन में चार-चांद लग सकता है.


यह भी पढ़ें: अब 40 पर्सेंट तक कम हो जाएगा सर्वाइकल कैंसर से मौत का खतरा, 10 साल की टेस्टिंग के बाद तैयार हुआ खास ट्रीटमेंट




4. अपनों के दें गिफ्ट, कलीग्स को घर बुलाएं




दिवाली के शुभ अवसर पर फैमिली, फ्रेंड्स को कुछ गिफ्ट देकर उन्हें स्पेशल फील कराएं. घर में अकेले बैठने की बजाय कुलीग्स जो घर नहीं जा सके हैं, उन्हें अपना यहां बुलाएं, उनके लिए मां से पूछकर कोई टेस्टी रेसिपी बनाएं, पटाखें जलाएं, मौज-मस्ती करें और फेस्टिवल एंजॉय करें. 




5. शहर की रौनक देखना न भूलें




रात में जिस शहर में रहते हैं, वहां का एक चक्कर जरूर लगाएं. देखें आपका शहर कितना जगमग है और किस तरह की रौनक चल रही है. यकीन मानिए रौशनी और पटाखों की आवाज आपको खुश कर देगी. इससे फैमिली पास न होते हुए भी आपका त्योहार बेहतरीन बन जाएगा.


यह भी पढ़ें :शहरों में रहने वाली लड़कियों में कॉमन हो रही है सारा अली खान वाली ये बीमारी, इग्नोर करना हो सकता है खतरनाक