DIWALI 2021: शादी के बाद ऐसे मनाएं पहली दिवाली, ज़िंदगी भर रहेगी याद
Diwali 2021: दीवाली जैसे रोशनी के त्योहार के दिन अपना मनआंगन क्यों न जगमगाएं? आइये जानते हैं शादी की पहली दिवाली कैसे सलिब्रेट करें.
![DIWALI 2021: शादी के बाद ऐसे मनाएं पहली दिवाली, ज़िंदगी भर रहेगी याद DIWALI 202Celebrate the first Diwali of marriage in such a way that it will always be memorable DIWALI 2021: शादी के बाद ऐसे मनाएं पहली दिवाली, ज़िंदगी भर रहेगी याद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/29/a795ea10d27dd275aa56b920edfce3a2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Diwali 2021: पहली दिवाली की रौनक जो घरआंगन के साथ-साथ दिलों को भी रोशन कर जाए. शादी के बाद की पहली दिवाली का खास महत्त्व होता है. यदि इस दिन को लड़ाई झगड़ों या तनातनी में गंवा दिया तो समझिए आप ने बेशकीमती लम्हें यूं ही लुटा दिए. जिंदगी खुशियों को सेलिब्रेट करने का नाम है तो फिर दीवाली जैसे रोशनी के त्योहार के दिन अपना मनआंगन क्यों न जगमगाएं? आइये जानते हैं शादी की पहली दिवाली कैसे सलिब्रेट करें.
घर के साथ दिलों को भी करें रौशन
अक्सर शादी के बाद जब लड़की ससुराल में पहली दीवाली मनाती है तो उसे होम सिकनैस और घरवालों की कमी महसूस होती है. ऐसा होना स्वाभाविक है पर इस का मतलब यह नहीं कि दीवाली जैसे मौके का मजा किरकिरा कर दें. बेहतर होगा कि नए माहौल और नए लोगों के साथ दीवाली इतने प्यार से मनाएं कि आप का आने वाला समय भी नई खुशियों से रोशन हो जाए.
घर का हर कोना करें रौशन
दीवाली रोशनी का त्योहार है इसलिए पूरे घर को दीपों मोमबत्तियों और दूसरे डिजाइनर बल्बस से सजा दें. लाइटिंग अरैंजमैंट ऐसी करें कि आप का घर अलग ही जगमगाता नजर आए.
दिवाली का साथ करें शौपिंग
मौके को यादगार बनाना है तो अपनी सास या ननद के साथ जी भर कर शौपिंग करें. पूरे परिवार के लिए तोहफे खरीदें. किस के लिए क्या खरीदना है, इस की एक लिस्ट पहले ही बना कर रख लें. इस काम में अपनी सास की सहायता ले सकती हैं. वह आप को पूरे परिवार की पसंद ना पसंद बता सकेंगी. सारे गिफ्ट्स खूबसूरती से रैप कर के सरप्राइज के लिए सुरक्षित जगह पर रख दें. गिफ्ट्स के अलावा मिठाइयां, चौकलेट्स, फायरक्रैकर्स और सजावटी सामानों की शौपिंग भी कर लें.
घर में बनाएं मिठाइयां
यह एक पुरानी मगर सटीक कहावत है कि किसी के दिल तक पहुंचने का रास्ता उस के पेट से हो कर जाता है. शादी के बाद अपने सास-ससूर और पति के दिल तक इसी रास्ते पहुंचा जा सकता है. घर में आप कुछ मिठाई और अच्छे पकवान बना सकती हैं.
ये भी पढे़-
Kitchen Hacks: इस तरह घर पर बनाएं रेस्टोरेंट जैसा मलाई कोफ्ता, जानें रेसिपी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)