Cleaning Tips: घर में पूजा पाठ करना हर भारतीय के दिनचर्या में शामिल रहता है जहां धूप बत्तियों का इस्तेमाल किया जाता है. इनसे निकलने वाले धुएं से घर की दीवारों पर कालापन आ जाता है. दीवारों का कालापन घर की खूबसूरती को कम कर देता है. इसलिए जरूरी है कि इन्हें समय से साफ किया जाए. अगर आपने दिवाली की सफाई शुरू कर दी है और साफ सफाई के बीच घर की काली दीवार आड़े आ रही है तो यह खबर आपकी मदद करेगी. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ डेली लाइफ टिप्स जिनकी मदद से आप काली दीवारों से छुटकारा पा सकते हैं.

 

डिश सोप का करे इस्तेमाल 

 

दीवारों पर लगे डार्क स्पॉट्स को क्लीन करने के लिए आप 1 कप पानी लें और उसमें 1 चम्मच डिश सोप और सफेद सिरका डालकर मिला लें. एक सॉल्यूशन तैयार हो जाएगा जो दागों को साफ करने में मददगार होगा. 

 

डिटर्जेंट का घोल होगा मददगार

 

कपड़े धोने में इस्तेमाल किए जाने वाला डिटर्जेंट का घोल दीवार पर लगे दागों को साफ करने में मददगार होता है. आपको बस क्या करना ये है कि आपको पानी में 1 चम्मच डिटर्जेंट डालना है. आपका घोल तैयार है. इसे बस दीवारों पर लगाना है, दाग हट जाएंगे. 

 

टूथपेस्ट हटाएगा दाग

 

कालेपन को हटाने के लिए या दीवारों से कोई से भी दाग हटाने के लिए आप टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकते है. आपको बस दाग के ऊपर टूथपेस्ट लगाना है और उसे बाद में साफ कर देना है. आपके दाग हट जाएंगे.

 

साबुन और स्क्रब की लें मदद 

 

साबुन औऱ स्क्रब की मदद से आप दीवारों पर धुएं से होने वाले कालेपन को खत्म कर सकते हैं. अगर आपके घर पर वॉशेवल पेंट हुआ तो आपके लिए बहुत आसान होगा दीवारों से कालापन हटाना.

 

ये भी पढें-