Hair Care Tips: रसोई में रखी ये दो चीजें लगाने से मजबूत और शाइनी बनेंगे बाल
Hair Care Remedies: गर्मी और पसीने के कारण बाल जल्दी गंदे हो जाते हैं और हर दिन शैंपू करना पड़ता है. लेकिन हर दिन शैंपू करने से बाल अपनी चमक और सेहत खोने लगते हैं. ऐसा न हो इसके लिए ये टिप्स अपनाएं.
DIY Hair Care Tips: आप अपने बालों की चमक (Hair Shine) बढ़ाना चाहते हैं और इन्हें हेल्दी व सॉफ्ट (Soft Hair) भी रखना चाहते हैं. तो इसके लिए आपको हमेशा मार्केट बेस्ड प्रॉडक्ट्स और पार्लर ट्रीटमेंट (Parlour Treatment) पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं है. क्योंकि बालों को लंबा-घना (Long Thick Hair) और मजबूत बनाने के लिए हर भारतीय घर की रसोई में दो अचूक औषधियां रखी होती हैं. इनका उपयोग मुख्य रूप से गर्मी और सर्दी के मौसम में बालों पर जरूर करना चाहिए. क्योंकि गर्मी में हर दिन शैंपू (Shampoo) करने की आवश्यकता होती है, जिससे बालों में रूखापन (Dryness) बढ़ता है. सर्दी के मौसम में सर्द हवाओं के कारण बालों में रूखापन बढ़ता है. इन दोनों ही स्थितियों में बाल अपनी चमक खो देते हैं और रूखे तथा बेजान (Hair Dullness) नजर आने लगते हैं.
आप अपने बालों में बढ़ते रूखेपन को रोकर फिर से चमक ला सकते हैं और अपने बालों को मोटा तथा घना भी बना सकते हैं. इसके लिए आप यहां बताए गए दो घरेलू नुस्खों में से कोई भी विधि अपना सकते हैं. इनका प्रभाव आपको पहली ही बार में अपने बालों में देखने को मिल जाएगा.
बालों में शहद लगाएं
आप अपने बालों की लबाई के अनुसार शहद लें. जितनी शहद की मात्रा हो, उसकी आधी मात्रा में गुलाबजल इस शहद में मिक्स कर लें. अब इस लिक्विड को तेल की तरह बालों की जड़ों में लगाएं और हल्की-सी मालिश करें. साथ ही बालों की लंबाई में भी इस मिश्रण को लगाएं और 25 से 30 मिनट लगाए रखने के बाद शैंपू कर लें. इस विधि को सप्ताह में दो बार अपनाने पर जल्दी लाभ होता है.
बालों में दही लगाएं
- बालों की कंडीशनिंग (Hair Conditioning) के लिए दही बहुत अच्छी होती है. इसे एक बार लगाने पर ही बालों में नई जान आ जाती है. बालों को लंबा-घना-काला और मजबूत बनाए रखने के लिए दही का कई प्रकार से उपयोग किया जा सकता है. लेकिन आप चाहें तो सिर्फ प्लेन दही का उपयोग भी कर सकते हैं.
- दही को फेट लें और इसे 25 से 30 मिनट के लिए बालों में मास्क (Hair Mask) की तरह लगा लें. फिर शैंपू कर लें. अगर आपके बालों का रंग भी फीका पड़ रहा है तो इस दही में 1 चम्मच प्राकृतिक हीना पाउडर मिला लें और फिर बालों में लगाएं. हिना पाउडर के अतिरिक्त आप एक टी-स्पून कॉफी पाउडर (Coffee Powder) मिलाकर भी दही (Curd) को अपने बालों में लगा सकते हैं. इससे बालों का प्राकृतिक रंग (Natural hair color) बना रहता है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: बेहद खूबसूरत लगेगी जिंदगी, मूड अच्छा बनाने के लिए अपनाएं ये बेहद आसान टिप्स
यह भी पढ़ें: फ्रिजर से लेकर खिड़की की सफाई तक, बहुत काम की हैं ये आसान और प्रभावी ट्रिक्स