कॉफी से फेस स्क्रब बनाने के कई तरीके हैं. बस आपको पता होना चाहिए कि आपकी स्किन कैसी है और इसे अपनी त्वचा पर किस तरह उपयोग करना है. हम यहां आपको कॉफी से बने 3 घरेलू फेस स्क्रब के बारे में बता रहे हैं. आप अपनी जरूरत के अनुसार इनका उपयोग कर सकती हैं. घर में बने ये स्क्रब स्किन को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाते हैं और इन्हें उपयोग करना भी बहुत आसान है...


1. ऑइली स्किन के लिए कॉफी स्क्रब


तैलीय त्वचा के लिए घरेलू कॉफी फेस स्करब बनाते समय आपको दही का उपयोग करना चाहिए. क्योंकि यह त्वचा में जमा ऑइल को निकालने के साथ ही इसे जरूरी नमी भी देती है. यदि आप दही का उपयोग ना करना चाहें तो शहद भी मिला सकती हैं.



  • आधा चम्मच कॉफी पाउडर

  • 1 चम्मच दही


दोनों को मिक्स करके स्क्रब तैयार करें और इन्हें मिक्स करने से पहले चेहरा फेसवॉश जरूर कर लें. ताकि बाद में स्क्रब को रखना ना पड़े और आप तुरंत इसे त्वचा पर उपयोग कर सकें. ऑइली स्किन वालों को फेसवॉश से क्लीनिंग किए बिना स्क्रबिंग नहीं करनी चाहिए.


2. ड्राई स्किन के लिए कॉफी फेस स्क्रब



  • आधा चम्मच कॉफी पाउडर 

  • 1 चम्मच ऑलिव ऑइल या नारियल का तेल


दोनों को मिक्स करके त्वचा पर लगाएं और सर्कुलर मोशन में 3 से 4 मिनट की मसाज करें. स्क्रबिंग 4 मिनट से अधिक नहीं करनी चाहिए. इसके बाद चेहरे को धोकर साफ कर लें और 1-2 बूंद नारियल का तेल या ऑलिव ऑइल लेकर अपनी त्वचा की हल्के हाथों से मसाज कर लें.


मिक्स स्किन टाइप


आपके फेस का कुछ पार्ट ड्राई और कुछ पार्ट ऑइली होता है. इसलिए आपको दोनों तरह की त्वचा का ध्यान रखना होगा. आप कॉफी फेस पैक इस विधि से बनाएं...



  • आधा चम्मच कॉफी पाउडर 

  • आधा चम्मच ऐलोवेरा जेल

  • आधा चम्मच नारियल का तेल


इन्हें मिलाकर स्क्रब तैयार करें और 4 मिनट की स्क्रबिंग के बाद चेहरे पर 2 बूंद नारियल तेल से हल्के हाथों की मसाज कर लें. चेहरा दमक उठेगा और डेड सेल्स एकदम क्लीन हो जाएंगी.


यह भी पढ़ें: सिर्फ 7 दिनों में दिखेगी चेहरे में कसावट, झुर्रियां हटाने के लिए लगाएं ये आयुर्वेदिक लेप


यह भी पढ़ें: लोग पूछेंगे आपके बढ़े हुए स्किन ग्लो का सीक्रेट, चेहरे पर इस विधि से लगाएं दही