DIY Onion Hacks for Diwali 2021: दिवाली का त्योहार आने में अब कुछ ही दिन बाकि है. ऐसे में हर महिला इस खास मौके पर बेहद खूबसूरत और अट्रैक्टिव (Attractive) दिखना चाहती है. लेकिन, कई बार फेस्टिव सीजन में काम ज्यादा होने और समय की कमी के कारण हमें अपनी ब्यूटी रूटीन (Beauty Routine) पर ध्यान देने का समय नहीं मिल पाता है. ऐसे में अगर कम समय में आप दमकती और निखरी (Tips for Glowing and Spotless Skin) त्वचा पाना चाहती हैं तो प्याज को अपने ब्यूटी रूटीन में शामिल कर सकती हैं. यह बालों (Hair Care Tips) के साथ-साथ स्किन के लिए भी बहुत लाभकारी है. तो चलिए हम जानते हैं प्याज के कुछ ब्यूटी बिनिफिट्स के बारे में-


पिंपल्स से छुटकारा पाने के लिए इस तरह बनाएं प्याज का फेस पैक-


पिंपल्स से छुटकारा पाने के लिए प्याज फेस पैक बनाने के लिए चाहिए यह सामग्री-
प्याज-1 चम्मच
नींबू का रस-1 चम्मच
शहद-1 चम्मच


पिंपल्स से छुटकारा पाने प्याज फेस पैक बनाने की विधि-
-अगर आप लंबे समय से पिंपल्स की समस्या से परेशान हैं और इस दिवाली पिंपल फ्री स्किन पाना चाहते हैं तो इस फेस पैक का जरूर इस्तेमाल करें.
-इस फेस को बनाने के लिए सबसे पहले प्याज लें और उसका पीसकर पेस्ट बना लें.
-अब इसमें नींबू का रस और 1 चम्मच शहद मिलाएं.
-अब इस फेस पैक को चेहरे और गर्दन के एरिया पर लगाएं और कम से कम 20 मिनट के लिए छोड़ दें.
-20 मिनट बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो दें.
-दो से तीन बार इस्तेमाल के बाद आपको चेहरे पर फर्क साफ नजर आने लगेगा.


ग्लोइंग स्किन पाने के लिए इस तरह यूज करें प्याज फेस पैक-


ग्लोइंग स्किन के लिए प्याज फेस पैक बनाने के लिए चाहिए यह सामग्री-
प्याज- 1 चम्मच (पीसी हुई)
दही-3 चम्मच


ग्लोइंग स्किन के लिए प्याज फेस पैक इस तरह बनाएं-
-प्याज फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले एक प्याज लें और उसे पीसकर पेस्ट तैयार कर लें.
-अब इसमें 3 चम्मच दहीं मिलाएं.
-इसे अच्छी तरह मिक्स करें और चेहरे और गर्दन के एरिया पर लगाएं.
-अब इसे चेहरे पर 20 मिनट रहने दें.
-बाद में चेहरा साफ पानी से धो दें.
-दिवाली से पहले इसे कम से कम दो बार यूज करें.
-कुछ ही दिनों में दमकती त्वचा मिलेगी.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें-


Vitamin B-12 Benefits: विटामिन बी-12 से शरीर को मिलेंगे ये फायदे, ये हैं विटामिन बी-12 से भरपूर खाद्य पदार्थ


Celebrity Divorce: Malaika Arora से लेकर Kirti Kulhari तक ने बयां किया पति से अलग होने का दर्द