Hair Care Tips: बालों में यदि नमी बनी रहे तो धूप, पसीना और गर्म हवाओं का असर भी बालों पर नहीं होता है. लेकिन मार्केट में मिलने वाले ज्यादातर शैंपू (Shampoo)कम या अधिक मात्रा में बालों से नमी (Hair Moisture) निकालने का काम करते हैं. ऐसे में बालों में रूखापन (Dryness)बढ़ जाता है. इसलिए आपके लिए यहां एक ऐसा हर्बल (Herbal) और बेहद आसान शैंपू बनाने की विधि लेकर आए हैं (DIY Hair Shampoo), जो आपके बालों की गहराई से सफाई (Deep Cleaning) करने के साथ ही बालों में मॉइश्चर लॉकिंग का काम भी करता है. यानी आपके बाल हेल्दी (Healthy Hair) रहेंगे और शाइन भी करेंगे...


आपको चाहिए ये चीजें


मॉइश्चर लॉकिंग शैंपू बनाना जितना आसान है, इसमें उपयोग होने वाले इंग्रीडिएंट्स भी उतनी ही आसानी से उपलब्ध हैं. और ये ज्यादातर चीजें आमतौर पर हर घर में होती हैं...



  • 2 चम्मच मिट्टी पाउडर

  • 6 चम्मच दही

  • 10 ड्रॉप सूरजमुखी का तेल (Sunflower Oil)

  • 2 बूंद पानी

  • इन सभी चीजों को मिक्स करें और आपका शैंपू तैयार है. अगर आपके बाल लंबे हैं तो आप इन सभी चीजों की मात्रा को डबल कर लें.


उपयोग की विधि



  • आप इस शैंपू को लेप की तरह बालों में लगाएं. बालों की जड़ों (Scalp)में और लंबाई में लगाएं और 30 मिनट के लिए लगा छोड़ दें.

  • इसके बाद पानी से बाल धो लें. इस शैंपू को लगाने पर आपके बालों में झाग नहीं आएंगे लेकिन आपके बाल पूरी तरह क्लीन हो जाएंगे और बालों में नमी भी बनी रहेगी.


इस शैंपू को लगाने के फायदे



  • बालों में इस हर्बल शैंपू को लगाने का एक सबसे बड़ा फायदा तो आप जान गए कि यह बालों में नमी बनी रहती है और रूखापन बालों पर हावी नहीं हो पाता. लेकिन इस शैंपू को लगाने के और भी कई फायदे हैं. जैसे...

  • इस शैंपू में उपयोग होने वाली सभी इंग्रीडिऐंट्स पूरी तरह नैचरल हैं. दही और मुलतानी मिट्टी दोनों ही बालों को प्राकृतिक रूप से बैक्टीरिया फ्री बनाते हैं. इससे बालों में फंगल, बैक्टीरियल इंफेक्शन नहीं पनप पाता है.

  • मुलतानी मिट्टी मिनरल्स से भरपूर होती है. यह बहुत चिकनी होती है और एक तरह से नैचरल ब्लीच की तरह बालों पर काम करती है, जिससे बालों की जड़ों में जमा सीबम पूरी तरह साफ हो जाता है. 

  • मिनरल्स और नमी के गुणों से भरपूर मुलतानी मिट्टी बालों पर शैंपू और कंडीशनर दोनों का काम करती है, इसलिए आपको इस शैंपू से पहले बालों में ऑइल लगाने की भी जरूरत नहीं है और ना ही शैंपू के बाद कंडीशनर लगाने की. क्योंकि कंडीशनिंग के गुण मुलतानी मिट्टी में हैं और ऑइल के गुण आपको इस शैंपू से मिल जाते हैं.


 


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. 


यह भी पढ़ें: क्यों झड़ते हैं बाल? जानें, कैसे रोका जा सकता है हेयर फॉल

यह भी पढ़ें: बदलते मौसम में बदल लें अपना फेस पैक, ऐसे करें मुलतानी मुट्टी का उपयोग