Homemade Shampoo: घर में हर्बल शैंपू बनाना है बेहद आसान, ये रहा आसान तरीका
DIY Shampoo For Hair Care: घरेलू नुस्खों और हर्बल चीजों के साथ आप घर पर ही माइल्ड शैंपू (Mild Shampoo) बनाकर तैयार कर सकते हैं. इससे ना बाल झड़ेंगे (Hair fall) और ना ही जल्दी सफेद होंगे (Gray hair).
Hair Care Tips With Homemade Shampoo: बालों का रूखपान, डैंड्रफ, बाल जल्दी सफेद होना और बालों का डैमेज (Hair damage) होना. ये कुछ ऐसी समस्याएं हैं, जो केमिकल युक्त शैंपू (Chemical shampoo) का उपयोग करने के कारण आपको परेशान कर सकती हैं. यदि आपको समझ नहीं आ रहा है कि बाजार में मिलने वाला कौन-सा शैंपू आपको अपने बालों के लिए उपयोग करना चाहिए. तो इस झंझट को यहीं छोड़िए और पुराने तरीके से अपने बालों के लिए हेल्दी शैंपू घर पर ही तैयार करिए (Homemade Shampoo). इस शैंपू को बनाने की विधि और उपयोग विधि यहां बताई जा रही है...
घर में शैंपू बनाने के लिए क्या चाहिए?
- 50 ग्राम त्रिफला
- 100 ग्राम रीठा
- 100 ग्राम शिकाकाई
- 50 ग्राम सूखा आंवला
घर में शैंपू कैसे बनाएं?
- ऊपर बताई गई सभी चीजों को कूटकर या मिक्सी में दरदरा (थोड़ा मोटा) पीसकर एक कांच के जार में भरकर रख लें.
- जब भी शैंपू करना हो उससे एक रात पहले अपने बालों की लंबाई के अनुसार, 2 से 3 चम्मच पाउडर निकालें और एक गिलास पानी में डालकर पका लें.
- दो उबाल आने के बाद आंच बंद करें और इस लिक्विड को रातभर के लिए रखा रहने दें. इसके बाद सुबह इससे बालों को साफ कर लें.
- इस शैंपू में आपको झाग जरूर कम मिलेंगे लेकिन आपके बालों कि डीप क्लीनिंग, सॉफ्टनेस और शाइन जैसे सभी काम हो जाएंगे.
- इस शैंपू के उपयोग से ना तो डैंड्रफ की समस्या होगी, ना ही सिर में खुजली की दिक्कत होगी और आपके बाल समय से पहले सफेद होने की दिक्कत भी नहीं होगी.
- बजट फ्रेंडली शैंपू होने के कारण यह आपकी जेब पर भी भारी नहीं पड़ेगा. एक महीने का शैंपू तैयार करने में लगभग 100 रुपए का खर्च आएगा.
- यह शैंपू हानिकारक केमिल्स से फ्री है इसलिए इसे आप बेफिक्र होकर छोटे बच्चों के लिए भी उपयोग कर सकती हैं. आपके स्कूल जाने वाले बच्चों के बालों में किसी तरह इंफेक्शन नहीं पनपेगा.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: इन कारणों से फैलता है एक्जिमा, देखें त्वचा संबंधी बीमारी की मुख्य वजह
यह भी पढ़ें: सदियों से हेल्दी रहने के लिए उपयोग होती है जामुन की लकड़ी, हैरान करता है ये सीक्रेट