Home Made Hand Wash: हाथ साफ करने के लिए आप घर पर भी हैंडवॉश तैयार कर सकते हैं. ये हैंडवॉश बनाने के लिए आपको अलग से कोई सामान खरीदने की जरूरत नहीं है. बल्कि इसके लिए आप बाथरूम में बचे हुए साबुन के टुकड़ों का उपयोग कर सकते हैं. इससे आपके ये साबुन के टुकड़े बेकार भी नहीं जाएंगे और हैंडवॉश पर खर्च होने वाला पैसा भी बच जाएगा...
हर दिन नहाने के लिए सभी लोग साबुन का उपयोग करते हैं. घिसते-घिसते साबुन इतना पतला और छोटा हो जाता है कि फिर उसे शरीर पर लगाने में समस्या होने लगती है. ऐसा साबुन या तो टूट जाता है या फिर साबुन केस में चिपककर वेस्ट हो जाता है. इसलिए जब साबुन छोटा हो जाए तो उसे संभालकर रख दें और जब छोटे-छोटे 10-15 टुकड़े जमा हो जाएं तब इससे हैंडवॉश बना लें. इतने साबुन से करीब एक छोटा बॉटल हैंडवॉश तैयार हो जाएगा.
हैंडवॉश बनाने की विधि
- साबुन के सभी टुकड़ों को कद्दूकस कर लें.
- अब मिनरल वॉटर लें, यदि मिनरल वॉटर ना हो तो पानी को पहले उबालकर ठंडा कर लें और छान लें.
- अब इस पानी को फिर से गर्म होने के लिए रखें और जब पानी गर्म हो जाए तो कद्दूकस किए हुए साबुन के टुकड़ों को इस पानी में डाल दें.
- आंच को धीमा रखें और साबुन के महीन टुकड़ों को लागातर चम्मच से चलाते रहें.
- जब साबुन इस पानी में पूरी तरह घुल जाए तो आंच बंद कर लें, आपका हैंडवॉश तैयार है.
- ठंडा होने पर इस तैयार हैंडवॉश को जार में भर लें और आराम से उपयोग करें. आप चाहें तो शीशी में भरने से पहले इसमें टी-ट्री ऑइल या अन्य कोई असेंशियल ऑइल भी
- मिक्स कर सकते हैं. इससे आपको आपकी पसंद की खुशबू मिल जाएगी.
- हैंडवॉश बनाते समय मिनरल वॉटर या उबले हुए पानी का उपयोग इसलिए जरूरी है ताकि जब आप हैंडवॉश बनाकर इसे लंबे समय के लिए स्टोर करें तो इसमें कॉन्टेमिनेशन ना शुरू हो और ये लंबे समय तक फ्रेश बना रहे.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: हाथों में टिंगलिंग होना या सुन्न होना है कार्पल टनल सिंड्रोम की निशानी, ऐसे रखें ध्यान
यह भी पढ़ें: नाखून और बालों में नजर आए ये लक्षण तो पहचान लें आपको है कैल्शियम की जरूरत