नये रिश्ते में इन बातों का रखें ध्यान
अपने पार्टनर की किसी से तुलना ना करें - अक्सर आप चाहे-अनचाहे अपने पार्टनर की तुलना दूसरे से करने लगते हैं. लेकिन आप भूलकर भी ये गलती ना करें. इससे आपका रिश्ता खराब हो सकता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appये तो आप जानते ही हैं कोई भी नया रिश्ता शुरूआत में ट्रिकी ही होता है. क्योंकि ये ना सिर्फ आपका समय मांगता हैं बल्कि इसके चलते आपकी प्राथमिकताएं भी बदल जाती हैं. बहरहाल, यदि आप भी नए रिश्ते में बंधने जा रहे हैं तो कुछ बातों का खास ख्याल रखें.
खुद पर विश्वास रखें- अपने ऊपर विश्वास करें और अपनी वैल्यूज के साथ कभी समझौता ना करें. अपने विचारों को भी मरने ना दें. यदि आप रिश्ते की शुरूआत में ही कॉम्प्रोमाइज करने लगेंगे तो ऐसा रिश्ता लंबे समय तक नहीं टिक पाता.
अपनी प्राथमिकताएं तय करें - ये सही है कि नए रिश्ते में पार्टनर को ज्यादा समय की जरूरत होती है लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि आप बाकी सबको भूल जाएं. आपको अपने करीबी दोस्तों और परिवार को भी बराबरी का वक्त देना होगा. इससे आप सभी चीजें बैलेंस कर पाएंगे.
फोन से ज्यादा फेस-टू-फेस बात करें- नए रिश्ते में आपका अपने पार्टनर के पास हर समय रहने और उससे हर वक्त बात करने का मन करता होगा. लेकिन ध्यान रखें जिस तरह से आपको स्पेस चाहिए वैसे ही उनको भी स्पेस चाहिए. फोन और मैसेज के बजाय आमने-सामने ज्यादा बातचीत करें.
जब भी नए रिश्ते में जुड़े तो उसे कोई खेल ना समझें – आपने लव लाइफ के कई लेवल सुने होंगे लेकिन कोई भी रिश्ता खेल नहीं है कि आपको उसके हर लेवल को सफलतापूर्वक पार करना है. यदि आप अपने प्यार को आंकने लेगेंगे तो आपको दिक्कतें हो सकती हैं. आप नए रिश्ते में जुड़ने से पहले जो हैं वहीं रहें बनावटी बनने की कोशिश ना करें.
नए रिश्ते हैं लेकिन जल्दबाजी ठीक नहीं - नए रिश्ते में जल्दबाजी बिल्कुल नहीं करनी चाहिए. यदि आप शुरूआत में ही बेडरूम तक पहुंच जाएंगे तो आपका रिश्ता बनने से पहले बिगड़ सकता है. दोनों एक-दूसरे को वक्त दो. यदि आपका पार्टनर आपसे शारीरिक संबंध बनाना चाहता हैं तो आप समझ लीजिए आपका रिश्ता ज्यादा लंबे समय तक टिकने वाला नहीं है.
अपने फ्रेंड्स और पेरेंट्स से पार्टनर को मिलवाने की जल्दबाजी ना करें - आप नए-नए रिश्ते में बंधें हैं तो आप अपने पार्टनर को अपने करीबी लोगों से मिलवाने की जल्दबाजी ना करें. पहले आप खुद उसे जाने-समझें और पूरा टाइम लें. कहीं ऐसा ना हो परिवारवालों से मिलवाने की जल्दबाजी में आप गड़बड़ कर दें और आपका रिश्ता मजबूत होने से पहले ही कमजोर पड़ने लगे.
नोट: ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -