Kedarnath Dham Yatra Tips: उत्तराखंड राज्य के केदारनाथ में बाबा केदार का ज्योतिर्लिंग है. जिसका दर्शन करने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंचते हैं. केदारनाथ धाम की यात्रा का बेहद धार्मिक महत्व है इसलिए श्रद्धालुओं की संख्या कम होने के बजाए प्रतिदिन बढ़ती है. अगर आप भी केदारनाथ धाम यात्रा की प्लानिंग कर रहे हैं तो कुछ बातों का खास ख्याल रखना जरूरी है.


केदारनाथ यात्रा में रखें इन बातों का ध्यान



  • बाबा केदारनाथ का मंदिर हिमालय की पहड़ियों के बीच स्थित है. इसलिए ऐसे में तीर्थ यात्रा करने से पहले मौसम के बारे में जरूर पता कर लें. 

  • बारिश के मौसम में भूलकर भी यात्रा ना करें. क्योंकि पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण यहां भू-स्खलन और अन्य आपदाओं का खतरा बराबर बना रहता है. 

  • अगर आप दिल के मरीज हैं, तो इस यात्रा को ना करें क्योंकि ऊंचाई पर चढ़ने के कारणआपको सांस लेने में दिक्कत महसूस होने लगे.

  • चढ़ाई के दौरान जल्दबाजी के बजाय आराम से चलें. चलने के दौरान भगदड़ ना करें वरना आपको सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. 

  • यात्रा पर जाते समय अपने पास छाता, रेनकोट जरूर रखें. क्योंकि पहाड़ों में बारिश कभी भी हो सकती है.

  • आप चाहे भले ही गर्मी के मौसम में केदारनाथ की यात्रा करने जा रहे हैं, लेकिन अपने साथ गर्म कपड़े जरूर ले जाएं.

  • कई बार लोग एक दिन में लौटने का प्रोग्राम बना लेते हैं, जोकि सही नहीं होता. हमेशा सुबह यात्रा की शुरुआत करें और दर्शन के पश्चात रात को वहीं विश्राम करें.अगले दिन वापसी में गौरीकुंड के लिए यात्रा शुरू करें.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.



Chhath Puja 2022: छठ पूजा कब है? नोट करें नहाय, खरना की तारीख और पूजन सामग्री