14 फरवरी यानी प्यार का दिन, इजहारे मुहब्बत का दिन, आज इस वैलेंटाइन डे पर कुछ लोग दिल की बात जुबां पर ले आते हैं. यकीनन वैलेंटाइ डे ही वो स्पेशल दिन है जब हर प्यार करने वाला अपने पार्टनर को खास होने का अहसास कराता है. वहीं कुछ लोग अपने पार्टनर को वैलेंटाइन डे पर तोहफे भी देते हैं लेकिन कई लोग अनजाने में ऐसे गिफ्ट्स का चुनाव कर बैठते हैं जो वास्तु के मुताबिक रिश्ते में मिठास की बजाय कड़वाहट ला सकते हैं. इस वैलेंटाइन डे पर अगर आप भी अपने पार्टनर को कुछ गिफ्ट्स देना चाह रहे हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि वास्तु के हिसाब से किन गिफ्ट्स को अपने पार्टनर को कभी नहीं देना चाहिए.
डूबते हुए जहाज की तस्वीर
वास्तु के मुताबिक किसी को भी डूबते हुए जहाज की तस्वीर या मूर्ति गिफ्ट नहीं करनी चाहिए और न ही किसी से ऐसा उपहार लेना चाहिए. दरअसल ऐसी तस्वीर या मूर्ति घर में रखना अशुभ माना जाता है. ऐसा करने से गिफ्ट लेने वाले को आर्थिक नुकसान भी हो सकता है या फिर उसके करियर में रूकावट आ सकती है.
काले कपड़े गिफ्ट न करें
वास्तु के मुताबिक कभी भी किसी को गिफ्ट में काले कपड़े नहीं देने चाहिए. अगर अनजाने में किसी ने आपको इस रंग के कपड़े उपहार में दिए हैं तो इस वजह से आपके लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है. आपको दुख या कष्ट का सामना करना पड़ सकता है.
जूते गिफ्ट में न दें
अपने पार्टनर को भूल से भी कभी जूते गिफ्ट न करें. दरअसल ऐसा कहा जाता है कि जूते उपहार में देना जुदाई का प्रतीक होता है.
रुमाल उपहार में न दें
उपहार में रुमाल भी कभी पार्टनर को नहीं देना चाहिए. रुमाल को गिफ्ट में देना दुख का कारण माना गया है. ऐसा करने से पति-पत्नी के रिश्तों में भी कड़वाहट बनी रहती है और उनके बीच आए दिन झगड़े होने की संभावन रहती है.
घड़ी गिफ्ट न करें
अक्सर लोग गिफ्ट के तौर पर घड़ी देना एक अच्छा ऑप्शन मानते हैं. लेकिन वास्तु के मुताबिक घड़ी को गिफ्ट करना अच्छा नहीं होता है. ऐसा करने से व्यक्ति के जीवन की प्रगति रूक जाती है.
ये भी पढ़ें
Happy Valentine’s Day 2021: जानें 14 फरवरी को क्यों मनाया जाता है वैलेंटाइन डे