Pre Bridal Skin Care: शादियों का सीजन चल रहा है ऐसे में सभी लड़कियां जिनकी शादी होने वाली है अपने-अपने लुक को लेकर काफी कॉन्शस होंगी, क्योंकि उन्हें अपनी शादी पर सबसे हसीन और सबसे खास देखना है, ऐसे में प्री ब्राइडल केयर के लिए लड़कियां पार्लर के चक्कर काटती हैं लेकिन आपको बता दें कि हम घर में ही कुछ रूटीन फॉलो करके अपना प्री ब्राइडल स्किन केयर कर सकती हैं, जिससे आपके पैसे तो बचेंगे ही साथ ही आपको नेचुरल तरीके से निखार देगा.


घर में ऐसे करें प्री ब्राइडल स्किन केयर


1.3 लीटर पानी पिएं: दुल्हन के लिए ग्लोइंग स्किन बेहद जरूरी है. ऐसे में जो लोग भी दुल्हन बनने जा रही हैं उन्हें कुछ भी एक्स्ट्रा मेकअप या ट्रीटमेंट की जरूरत नहीं है, हर रोज 2 से 3 लीटर पानी पिएं और फिर आपके चेहरे पर जो करिश्माई निखार आएगी वह लोग देखते ही रह जाएंगे.



2.क्वालिटी नींद लें: वुड बी ब्राइड को भरपूर नींद लेना चाहिए. वैसे तो हर किसी को डॉक्टर 7 से 8 घंटे सोने की सलाह देते हैं,  ऐसे में अगर जो लोग भी दुल्हन बनने वाली हैं, वो नींद के साथ कतई भी कंप्रोमाइज ना करें. नींद पूरी होगी तो स्किन भी रिलैक्स दिखेगी और पिगमेंटेशन भी दूर होगी, इसके साथ ही आंखें भी बड़ी नजर आएंगी, डार्क सर्किल की भी परेशानी खत्म हो जाएगी.


3.मसाज करें: सप्ताह में एक बार चेहरे का मसाज करें, इसे नियमित रूप से करने पर चेहरे पर निखार नजर आता है, साथ ही स्किन को भी रिलैक्स करने में मदद करता है. ब्लड सरकुलेशन अच्छा होता है इस वजह से स्किन पर ग्लो आता है.


4.हेल्थी डाइट लें: स्किन का ख्याल रखने के लिए हेल्दी डाइट लेना शुरू करें ज्यादा तेल मसाले वाली चीजें या फिर जंक फूड को अवॉइड करें. ऐसे में आप कील मुहांसों से बची रहेंगी, चेहरा बिल्कुल साफ नजर आएगा. खाने में ग्रीन सैलेड ग्रीन वेजिटेबल का ज्यादा से ज्यादा सेवन करें.


5.घर पर बने फेस पैक लगाएं: घर पर ही आप हल्दी और बेसन का फेस पैक सप्ताह में एक बार जरूर लगाएं हल्दी रंगत निखारने  का गुण रखता है, इससे आपकी स्किन फ्लालेस दिखाई देगी.


6.चेहरे की टोनिंग करें: दिन भर में 3 से 4 बार आप गुलाब जल से चेहरे की टोनिंग जरूर करें जितनी बार टोनिंग करेंगे उतनी बार आपके चेहरे की मॉइश्चराइजिंग भी करनी चाहिए आप चाहे तो घर पर ही गुलाब की पंखुड़ियों से उसका रस निकालकर फोमेटो न बना सकती हैं.


7.हेयर केयर करें: चेहरे के साथ-साथ बालों का ख्याल रखना भी उतना ही जरूरी है, ऐसे में हफ्ते में एक बार हेयर पैक जरूर लगाएं.बालों में ऑयलिंग भी खूब अच्छे से करें, इसके साथ ही कंडीशनिंग भी करें.इससे आपके बाल शाइनी के साथ साथ जानदार नजर आएंगे.


ये भी पढ़ें:Hair Care Tips: शैंपू में ऐसी क्या चीज होती है, जो बाल खराब कर सकती है? हर रोज शैंपू करें कि नहीं ये भी समझे