Lip Care Tips: गुलाबी होंठ अच्छे स्वास्थ्य की निशानी होते हैं, जो चेहरे की सुंदरता में चार-चांद लगाते हैं. इसलिए गुलाबी होंठों को कोमल रखने के लिए इनका ख्याल रखना जरूरी होता है. आप किस तरह से कुछ घरेलू उपायों के जरिए अपने होंठ को नेचुरल तरीके से खूबसूरत बना सकती हैं आइए जानें-


  • सस्ते प्रोडक्ट का प्रयोग न करें क्योंकि इसमें केमिकल्स और सुगन्धित द्रव्य होते हैं, जो होंठों को काला बना देते हैं.

  • अधिक देर तक धूप में रहने से बचें क्योंकि सूरज मिलेनिन पिगमेंटेशन को बढ़ाता है, जिससे होंठों का रंग गहरा हो जाता है.

  • अगर होंठ सूखे हैं तो इस पर बार-बार जीभ ना लगाएं.

  • रात में हमेशा लिपिस्टिक हटाकर सोंए और सुबह ब्रश करते वक्त टूथब्रश को होंठों पर रगड़े, इससे मृत त्वचा निकल जाती है.

  • बहुत अधिक गरम तरल पदार्थ एवं खाद्य पदार्थों से दूर रहें.

  • होठों के गुलाबीपन को बरकरार रखने के लिए स्मोंकिग न करें.

  • होठों को नरम और गुलाबी रखने के लिए रात को सोते समय शुद्ध देसी घी लगाकर सोएं.

  • गुलाबी होंठ पाने के लिए और कालापन दूर करने के लिए बीटरूट का रस लगाएं. 

  • डेड सेल से छुटकारा पाने के लिए एक मैश कीवी लें उसमें एक छोटा चम्मच दही मिलाकर होठों पर लगाएं।

  • एलोवेरा जैल में थोड़ी सी चीनी मिलाएं फिर होठों पर लगाएं यह होंठों के लिए भी एक बेहतरीन एक्सफोलिएटर साबित होता है. 

  • थोड़े से सूरजमुखी तेल में थोड़ा सा शहद मिलाएं और होठों पर लगाएं. यह लिप्स की नमी को बनाए रखेगा. 

  • एक चम्मच शहद में आधा चम्मच अनार का जूस मिलाएं और इस मिश्रण को होंठो पर लगा लें.

  • ग्लिसरीन में केसर, गुलाब जल और नींबू मिलाकर लगा लें।

  • गुलाब की पत्तियों को पीसकर इसे शहद में मिलाकर होठों पर लगाने से होंठ सॉफ्ट होते हैं।

  • चीनी, शहद और नारियल का तेल मिलाकर रात के समय होंठों पर लगाकर सोने से होंठों की रंगत गुलाबी होती है।


ये भी पढ़ें:-छोटे और पतले होंठ भी लगेगें आर्कषक, फॉलो करें ये टिप्स


Good Health Care Tips: मलाई को इस तरह करें केयर रूटीन में शामिल, मिलेंगे ये फायदे