चेहरे की चमक को बरकरार रखने के लिए हम क्या कुछ नहीं करते. तरह-तरह के घरेलू नुस्खे आजमाते हैं. ब्रांडेड ब्यूटी प्रोडक्ट यूज करते हैं. लेकिन फिर भी स्किन ग्लोइंग नहीं लगती. मौसम में बदलाव होने के साथ-साथ त्वचा से जुड़ी कई समस्याएं भी परेशान करने लगती हैं. चेहरे पर पिंपल्स, रैशेज, दाग-धब्बे हो जाते हैं. चेहरे पर चूंकी सबकी नजरें सबसे पहले जाती हैं, इसलिए इसकी देखभाल अच्छे से करना बहुत जरूरी होता है. चेहरे की देखभाल के लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है. बस रात में एक रूटीन फॉलो करना है.
कई स्किन एक्सपर्ट मानते हैं कि रात में अगर आप कुछ बातों का ध्यान रख लें तो आपकी स्किन ग्लोइंग हो जाएगी. अपनी स्किन की देखभाल के लिए आपको नीचे दिए जा रहे कुछ स्टेप्स फॉलो करने है. ध्यान रहे कि हर रात सोने से पहले आपको ये रूटीन फॉलो करना है, क्योंकि फायदे तभी नजर आएंगे.
ग्लोइंग फेस के लिए सोने से पहले करें ये काम
1. क्लींजर
दिनभर की भागदौड़ के चलते चेहरे पर गंदगी जमा हो जाती है. यही गंदगी त्वचा से जुड़ी समस्याएं पैदा करती हैं. हर रात सोने से पहले अपने चेहरे को क्लींजर से क्लीन जरूर करें, ताकि चेहरे की सारी गंदगी दूर हो जाए.
2. स्किन टोनिंग
क्लींजर से अपना चेहरा धोने के बाद आपको दूसरा काम स्किन टोनिंग का करना है. आपको एक नेचुरल टोनर चुनना है, जो स्किन को नुकसान न पहुंचाए. टोनर की कुछ बूंदों को कॉटन के टुकड़े पर डालें और फिर स्किन पर अच्छी तरह से लगा लें. इससे आपकी स्किन न सिर्फ हाइड्रेट रहेगी, बल्कि ग्लोइंग भी बनेगी.
3. मॉइस्चराइजर
क्लींजर और स्किन टोनिंग के बाद मॉइस्चराइजर लगाना बिल्कुल न भूलें. मॉइस्चराइजेशन स्किन रूटीन का सबसे जरूरी स्टेप है. रात में सोने से पहले चेहरे पर सॉफ्ट और माइल्ड मॉइस्चराइजर जरूर लगाएं. क्योंकि ये आपकी स्किन को हाइड्रेट रखने में मदद करेगा और ग्लोइंग बनाने का भी काम करेगा.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Milk Adulteration: कहीं मिलावट वाला दूध तो नहीं पी रहे आप...! इन 2 आसान तरीकों से झट से लगाएं पता