New Year 2024: न्यू ईयर पार्टी में जानें से पहले कर लें ये काम, लोग देखते रह जाएंगे आपके चेहरे का ग्लो
New Year 2024 Makeup Tips: आप इस खास फेस पैक को पार्टी में जाने से 10-15 मिनट पहले इस्तेमाल कर अपने चेहरे पर तुरंत ग्लो पा सकती है. आइए जानते हैं इस घरेलू फेस पैक के बारे में ...
New Year 2024 : नए साल कुछ ही दिन में आने वाला है. पुराना साल अब खत्म हो रहा है. लोग नए साल का स्वागत करने की तैयारियों में जुट गए हैं. अधिकांश लोग नए साल पर पार्टियों की प्लानिंग करते हैं और अपने परिवार, दोस्तों व रिश्तेदारों के साथ इस खास मौके को सेलिब्रेट करना चाहते हैं. ऐसे में इस मौके पर हर महिला सुंदर और आकर्षक दिखना चाहती है.और इसके लिए कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल भी करती है. लेकिन इसमें मौजूद केमिकल्स उनके चेहरे को और नुकसान पहुंचाते हैं.लेकिन क्या आप जानते हैं कि घर पर भी हम कुछ घरेलू चीजों की मदद से ऐसे फेस पैक तैयार कर सकते हैं जो आपके चेहरे पर तुरंत निखार ला सकता है. आइए जानते हैं इसके बारे में ...
दही और कॉफी
आप मेकअप करने से 10-15 मिनट पहले अपने चेहरे पर कॉफी और दही से बना फेस पैक लगा लें यह आपके चेहरे पर तुरंत ग्लो ला सकता है. इसके लिए आपको बस थोड़ी सी कॉफी और दही की जरूरत होगी. इन दोनों को मिलाकर एक पेस्ट बना लें. फिर इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं और हल्के हाथों से स्क्रब करें फिर 5 मिनट बाद इसके अच्छे से गुनगुने पानी से धो लें. आप देखेंगे कि आपका चेहरा ग्लो करने लगेगा. कॉफी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और दही के प्रोटीन आपकी स्किन को हेल्दी बनाते हैं और उस पर निखार लाते हैं.
टमाटर और दही का फेस पैक
टमाटर और दही से बना फेस मास्क आपके चेहरे पर तुरंत ग्लो लाने में मदद करेंगे. इसे बनाना बेहद आसान है.इसके लिए आपको केवल दो चम्मच टमाटर का गूदा, एक चम्मच दही और एक चम्मच नींबू का रस मिलाना है. इन सभी को अच्छी तरह मिक्स कर लें. फिर इस मिश्रण को 5-10 मिनट तक अपने चेहरे पर लगाकर रखें और उसके बाद धीरे-धीरे हल्के हाथों से मसाज करें और साफ पानी से धो लें. आप पाएंगे कि आपका चेहरा तुरत चमक जाएगा और एक हेल्दी ग्लो आ जाएगा. टमाटर के एंटीऑक्सीडेंट त्वचा को निखार देते हैं और लचीलापन लाते हैं. दही में मौजूद लैक्टिक एसिड भी स्किन को मृत कोशिकाओं से मुक्त करता है. इसलिए यह फेस पैक बहुत फायदेमंद होता है.
ये भी पढ़ें: New Year 2024 Dry Day: अगले साल कब-कब रहेंगे ड्राई डे? पहले से कर लें व्यवस्था, इस दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें