Relationship Tips: एक लड़का अपनी ज़िंदगी में सबसे नर्वस सिर्फ तब होता है जब वो अपनी पार्टनर के घरवालों से मिलने वाला होता है. वो भी शादी की बात करने के लिए. अगर आपकी लाइफ में भी ये मोमेंट आ गया है तो बहुत ज़रूरी है कि आप पहले से ही तैयारी कर लें ताकि ग़लती की कोई भी गुंजाइश न बचे और आपसे मिलकर आपकी पार्टनर के घरवालों का दिल खुश हो जाए. 


कपड़ों का रखें विशेष खयाल- 
अगर आप अपनी पार्टनर के घरवालों से मिलने जा रहे हैं तो ये मत सोचिए कि आप कुछ भी पहनकर चले जाएंगे और वो आपको पसंद कर लेंगे. उस दिन के लिए अच्छे कपड़े चुनें. फॉर्मल्स हैं तो और भी बेहतर. ये याद रखें उस दिन आपको किसी आम लड़के की तरह नहीं बल्कि एक ज़िम्मेदार शख्स की तरह बनकर जाना है. 


फोन की रिंगटोन भी बताती है आपकी पर्सनालिटी-
अगर आप अपने फोन में बड़ी ही धूम-धड़ाके वाली, या किसी भड़कीले गाने की रिंगटोन लगाकर घूम रहे हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आपकी रिंगटोन आपकी पार्टनर के घरवालों को आपकी पर्सनालिटी बताएगी. ऐसे में अगर आपने ऐसी रिंगटोन लगा रखी है तो जाने से पहले उसे ज़रूर बदल दें वरना आपको बेइज्जती का सामना करना पड़ सकता है. 


शालीनता से दें किसी भी बात का जवाब-
हो सकता है आपको अपनी पार्टनर के घरवालों की कोई बात न पसंद आए और वो आपको बहुत बुरी लग सकती है लेकिन आपको ऐसे समय में बहुत ही शांति से काम लेना है. उनकी किसी भी बात का पलटकर जवाब न दें बल्कि सौम्यता से पेश आएं फिर देखिए कैसे वो आपको झट से पसंद कर लेते हैं. 


ये भी पढ़ें- Wedding Advice : शादी के खर्चों को ऐसे कर सकते हैं Manage, कम पैसों में करिए शानदार शादी


Wedding Expenses : शादी के इन खर्चों को Note किया क्या ? आप ज़रूर भूले होंगे ये ज़रूरी Expenses