प्रेगनेन्सी के बाद बाल झड़ने की समस्या से होता है सामना? विशेषज्ञ से जानिए इसकी वजह
महिलाओं के बाल जन्म देने के बाद अक्सर झड़ने लगते हैं और इसका सबसे ज्यादा कारण हार्मोन में असंतुलन और ब्लड सर्कुलेशन लेवल में बदलाव है. विशेषज्ञ के मुताबिक जानकारी की कमी समस्या को और भी बढ़ा देती है.
Post-Pregnancy Hair Fall: प्रेगनेन्सी के बाद महिलाओं को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. उनमें से एक सबसे आम समस्या बालों का चिंताजनक दर से रोजाना गिरना है. समस्या जानकारी के अभाव में और भी बढ़ जाती है. सतही इलाज अक्सर उपयोगी साबित नहीं होते क्योंकि समस्या का कारण शरीर के अंदरुनी सिस्टम में उतार-चढ़ाव होता है. इंस्टाग्राम पर डर्मटोलॉजिस्ट डॉक्टर रश्मि शेट्टी ने एक वीडियो पोस्ट में प्रेगनेन्सी के बाद बाल गिरने के फैक्टर पर बात की है.
पोषण- प्रेगनेन्सी के बाद बहुत सारी महिलाएं अपने पोषण लेवल को नजरअंदाज करना शुरू कर देती हैं जबकि बच्चे की जरूरतों का ध्यान रखती हैं. इसकी वजह से आवश्यक पोषक तत्वों की कमी हो जाती है जिसकी जो मां के बाल की बढोतरी के लिए जरूरी होता है.
एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन- ये हार्मोन्स प्रेगनेन्सी के दौरान बढ़ जाते हैं और जन्म के ठीक बाद गिरने लगते हैं. उनकी भूमिका बालों के विकास में महत्वपूर्ण होती है और उनकी कमी की वजह से अक्सर बाल झड़ते हैं.
अन्य हार्मोन्स- एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन महिला के बाल को स्वस्थ रखने में भूमिका निभानेवाले हार्मोन्स हैं. खास दूसरे हार्मोन्स जैसे थायरॉयड हार्मोन्स भी प्रेगनेन्सी में कम-ज्यादा होता है. ये उतार-चढ़ाव प्रेगनेन्सी के बाद बाल धीरे-धीरे झड़ने का कारण बनता है.
ब्लड सर्कुलेशन- ब्लड सर्कुलेशन और मां के शरीर से ब्लड पंप करने की मात्रा प्रेगनेन्सी में बढ़ जाती है. अच्छा ब्लड सर्कुलेशन बाल की सेहत को बनाए रखता है. सर्कुलेशन में प्रेगनेन्सी के बाद गिरावट आती है और इसलिए बाल झड़ने लगते हैं.
लाइफस्टाइल की आदतें- विशेषज्ञ का कहना है कि अन्य कारकों में खास लाइफस्टाइल की आदतें भी वजह हो सकती है. मिसाल के तौर पर प्रेगनेन्सी के बाद बहुत गर्म शॉवर का इस्तेमाल भी स्कैल्प में बाधा डाल सकता है और बालों के रोम को नुकसान पहुंचा सकता है. स्कैल्प के स्वस्थ नहीं होने का मतलब ज्यादा बालों का गिरना है.
Weight Loss Tips: क्या है वीगन डाइट? फॉलो करने से पहले जान लें फायदे और नुकसान
View this post on Instagram