नई दिल्लीः अगर आपको भी रात को देर तक नींद नहीं आती या फिर आप रातभर नींद लाने के लिए कोशिश करते रहते हैं तो ये खबर आपके लिए है. आज हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे उपाय जिन्हें अपनाकर आप अपनी नींद की समस्या को कर सकते हैं दूर.
- रात को सोने से पहले पढ़ें किताब.
- कोशिश करें कि रात को सोने से पहले ड्रिंक ना करें.
- अगर आप म्यूजिक के शौकीन हैं तो कुछ हल्का म्यूजिक सुनकर सोएं, खुद ही नींद आने लगेगी.
- उल्टी गिनती शुरू करें. जैसे 200, 199 इससे आप खुद ही सोने लगेंगे.
- अगर नींद नहीं आ रही तो अपनी सांस लेने की प्रक्रिया पर ध्यान दें नींद आने लगेगी.
- आप चाहे तो सोने से पहले नहा लें, ज्यादा अच्छी नींद आएगी.
- अगर किसी तनाव के कारण नींद नहीं आ रही है कि उन चीजों को करें जिनसे आपका मन बहलता हो.