Importance Of Lip Care Routine: पॉल्यूशन से लेकर फूड हैबिट्स और डिहाइड्रेशन तक जिन चीजों से हमारे चेहरे की स्किन प्रभावित होती हैं उन्हीं कारणों से हमारे लिप्स भी इफेक्टेड होते हैं. फटे, रूखे होंठ ये इशारा करते हैं कि लिप्स के साथ-साथ आपकी हेल्थ को भी देखभाल की जरूरत है. इसलिए हेल्थ को तो इग्नोर न ही करें साथ ही लिप्स की देखभाल के लिए भी कुछ अतिरिक्त प्रयास करें. स्किन केयर रुटीन की तरह लिप केयर रुटीन बनाएं और इसे फॉलो भी जरूर करें. जानते हैं लिप्स के लिए कुछ खास टिप्स.


टिप्स फॉर लिप्स –


फेस की तरह ही आपके होठों को भी एक्सफोलिएशन की जरूरत होती है. हालांकि फेस स्क्रबर को होठों पर इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. लिप स्क्रबर अलग होते हैं. आप चाहें तो घर पर ही पिसी शक्कर, शहद और नारियल तेल मिक्स करके लिप स्क्रबर बना सकती हैं. इससे होठों पर हल्के-हल्के मसाज करें और और ठंडे पानी से धो लें.


​मॉइस्चराइजर लगाएं –


होठों के लिए बाजार में आने वाले ​मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करने का वक्त अब है. साफ होठों पर ​मॉइस्चराइजर लगाएं और हल्के हाथों से मालिश करें. ये होठों को नरिशमेंट देगा इससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ेगा और होंठ फटेंगे भी नहीं.


हाइड्रेशन है बहुत जरूरी –


अगले स्टेप में आता है हाइड्रेशन. इसके लिए बाजार में मिलने वाले लिप बाम यूज किए जा सकते हैं. सूखे होठों को लिक करना यानी जीभ से चाटना बहुत ही नुकसानदायक आदत है. इससे होंठ और फटते हैं. ऐसा कभी भी न करें. ​मॉइस्चराइजर के ऊपर लिप बाम लगाएं और उसके ऊपर अपनी मनपसंद लिपस्टिक या लिप बाम के कलर से ही खुश हैं तो वही रहने दें.


इन बातों का रखें खास ख्याल –



  • लिप बाम लेते वक्त देख लें कि वो डे के लिए है या नाइट के लिए. डे के लिप बाप में एसपीएफ होना जरूरी है ताकि यूवी रेज से आपके होठों को प्रोटेक्शन मिल सके.

  • एक्सफोलिएशन बढ़िया चीज है पर ये रोज नहीं करना चाहिए. इससे होठों को नुकसान पहुंच सकता है. हफ्ते में दो बार या अधिकतम तीन बार से ज्यादा होंठ स्क्रब न करें.

  • ये भी याद रखें कि लिप्स का ध्यान रखने से उनका कलर नहीं चेंज हो जाएगा. ये स्किन कलर की तरह सबके अलग-अलग रंग के होते हैं. हालांकि रुटीन फॉलो करने से होंठ स्वस्थ होते हैं और उनसे डेड स्किन हटने से वे हेल्दी दिखते हैं.

  • होठों पर शहद की मालिश या मास्क भी बहुत फायदेमंद रहता है. इसे हफ्ते में दो बार लगाएं.


यह भी पढ़ें-
यहां जानें पांच बेस्ट एंटी एजिंग फूड