क्या घर की सफाई करते हुए इन चीजों को साफ करना भूल जाते हैं आप? रखें विशेष ध्यान
घर की सफाई करते हुए आप भी इन चीजों को साफ करना भूल जाते होंगे. लेकिन इनकी सफाई पर भी आपको विशेष ध्यान देना चाहिए.
कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद लोगों में सफाई को लेकर जागरूकता काफी बढ़ गई है. मोबाइल फोन से लेकर अन्य गैजेट्स और सामानों की सफाई पहले हर दिन नहीं होती थी. लेकिन अब लोग इसके भी सैनिटाइजेशन का काफी ख्याल रख रहे हैं.
आप भी रोजाना बर्तन साफ करते हैं, बाथरूम क्लीन करते हैं, फ्लोर्स क्लीन करते हैं लेकिन घर की कुछ चीजें भी ऐसी हैं जिसे आप रोजाना यूज तो करते हैं लेकिन उनकी डेली क्लीनिंग नहीं करते. जैसे हेयरब्रश, टूथब्रश होल्डर या फिर कैन ओपनर. आज हम आपको ऐसी ही चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं. पढिए, क्या आप भी इन चीजों को साफ करना भूल जाते हैं.
टूथब्रश होल्डर
हम रोजाना अपना टूथब्रश तो साफ करते हैं लेकिन क्या आप अपने टूथब्रश होल्डर को क्लीन करते हैं? टूथब्रश होल्डर में भी काफी ज्यादा जर्म्स होते हैं. इसलिए इसे भी साफ करते रहना चाहिए.
कैन ओपनर
कैन ओपनर से कैन खोलने से पहले सोचिए आपने आखिरी बार इसे कब साफ किया था? आप खुद ही समझ जाएंगे इसमें कितने जर्म्स हैं.
हेयरब्रश
दिन में कई बार आप कॉम्ब कर लेते होंगे. आपका हेयर ब्रश बालों से डेड स्किन निकालता है, डस्ट निकालता है. तो क्या आपको इसे रोजाना साफ नहीं करना चाहिए? बेशक आपका कॉम्ब दिखने में साफ होगा लेकिन इसमें बहुत से जर्म्स होते है. ऐसे में इसे रोजाना साफ करना चाहिए.
लाइट स्विच
सोचिए आप दिनभर में कितनी बार अपने लाइट स्विच को टच करते हैं. फिर सोचिए कि आपको इसे रोजाना क्लीन करने की जरूरत क्यों हैं? आपके घरों के स्विच में कितने जर्म्स होते हैं आप इसका अंदाजा भी नहीं लगा सकते.
मोबाइल
अक्सर आप अपने मोबाइल को टॉयलेट तक ले जाते होंगे, कितनी ही बार आपका मोबाइल गिरता होगा. लेकिन क्या आप इसकी रोजाना क्लीनिंग करते हैं? आपके मोबाइल में छोटे-छोटे जर्म्स इतने सारे होते हैं जो दिखाई नहीं देते. ऐसे में आपको रोजाना इसे सूखे कपड़े से साफ करना चाहिए. आप चाहे तो फोन के छोटे-छोटे पार्ट्स को क्लीन करने के लिए कोटन बड का इस्तेमाल कर सकते हैं.
डोर नॉब्स और हैंडल
कई बार आपकी सिकनेस का कारण जर्म्स भी होते हैं. आपको एलर्जी से बचने के लिए रोजाना डोर नॉब्स और हैंड्लस को साफ करना चाहिए.
डस्टबिन
बेशक आप रोजाना डस्टबिन में पॉलीथिन लगाते हों लेकिन क्या आप जानते हैं इसे रोजाना साफ करना चाहिए. रबड़ के ग्लब्स पहनकर इसे साफ करना चाहिए. ताकि सभी जर्म्स को अच्छी तरह से नष्ट किया जा सके.
यह भी पढ़ें-
Health Tips: क्या मेडिटेशन से बेचैनी और डिप्रेशन में होता है फायदा? जानिए- क्या है नया दावा