Kajal For Eyes: हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है. इसके लिए ज्यादातर लोग बाहर के प्रोड्क्टस का इस्तेमाल करते हैं. चेहरे पर लगाने वाले फाउंडेशन से लेकर क्रीम तक चेहरे को सुंदर दिखाने के चक्कर में मंहगे से मंहगे सामान खरीद लेते हैं. ये तो बात हो गई चेहरे की, लेकिन आज हम आंखों पर लगने वाली काजल के बारे में बात करने वाले हैं. चेहरे को खूबसूरत दिखाने के लिए आंखों को भी सुंदर बनाना जरूरी होता है. आंखों की खूबसूरती से चेहरे की खूबसूरती और भी ज्यादा दिखाई देती है. आंखों को अट्रैक्टिव बनाने के लिए सबसे पहले काजल याद आती है. पुराने जमाने से लेकर आज तक हर महिला आंखों को सुंदर दिखाने के लिए कुछ लगाए या ना लगाए काजल जरूर लगाती हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि जिस काजल को आप लगाती हैं वह बनता कैसे है, या फिर काजल को खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? तो चलिए आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि काजल को खरीदते समय किन बातों को समझना जरूरी होता है.
क्या आप जानते हैं कैसे बनता है काजल?
आंखों पर आप जिस काजल का यूज करते हैं वह आप घर पर भी बना सकते हैं. घर पर काजल को बनाने के लिए सबसे पहले एक दिये को अच्छे से धुलकर सुखा लें. इसके बाद रूई की बत्ती बनाकर दिये में रख दें. दिये में तेल या घी डालें और दिये को जला लें. हवा से बचाने के लिए दिये को चारों तरफ से किसी चीज से घेर दें. इसके बाद एक प्लेट को दिये की लौ के ऊपर किसी चीज की मदद से टिका दें. 2 से 3 घंटे बाद काजल की पर्त आपको प्लेट पर मिल जाएगी. इस सूखे काजल में थोड़ा सा देसी घी मिलाकर दो घंटे फ्रीज में रख दें. बस अब आपका काजल बनकर तैयार है. इस काजल को घर पर बनाना बेहद आसान है. बाहर से खरीदी गई काजल से अच्छा है कि आप घर पर बनाई गई शुद्ध काजल का ही उपयोग करें. इस काजल को आप खुद और बच्चों को भी लगा सकती हैं.
जब भी खरीदें तो इस बात को जरूर समझ लें
जब भी आप अपनी आखों के लिए काजल खरीदने जाएं तो ध्यान रखें कि किसी ब्रांड की खरीदें, सस्ते के चक्कर में अपनी आंखों को नुकसान न पहुचांए. काजल आंखों के पास होता है, इसीलिए कोशिश करें कि किसी ब्रांड का ही काजल हो. अगर आपको काजल लगाते समय आंखों में जलन या खुजली हो रही है तो समझ जाएं कि यह काजल आपकी आंखों को नुकसान पहुंचा सकती है. ऐसे काजल का बिल्कुल भी इस्तेमाल न करें जो आपकी आंखों को लाल कर दें. काजल को खरीदते समय इसकी एक्सपायर डेट को जरूर चेक करें ऐसा न हो आप काजल को लंबे समय तक लगती रहें और आंखों को कोई नुकसान पहुंच जाएं. इसके अलावा अगर आप पेंसिल वाली काजल खरीद रही हैं तो ध्यान रखें कि इसकी पेंसिल ज्यादा नुकीली न हो वरना यह आंखों पर चुभ सकती है. आंखों के लिए बेहतर और अच्छे ब्रांड की काजल ही चुनें.
ये भी पढ़ें: Arthritis - Joint Pain: सर्दियों में गठिया-जोड़ों के दर्द ने कर दिया हैं परेशान, ये चीज खाना बंद कर दें
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.