मुंबई में एक डॉक्टर दंपति कोविड-19 से ठीक हो चुके मरीजों से दवाइयां इकट्टा कर रहा है और उसे जरूरतमंद मरीजों को उपलब्ध करा रहा है. 1 मई को डॉक्टर मार्कुस राणे और उनकी पत्नी डॉक्टर रैना ने कोविड-19 रिकवर मरीजों से गैर इस्तेमाल दवाइयां बटोरने के लिए Meds For More नाम से एक नागरिक पहल की शुरुआत की. मार्कुस राणे ने कहा, "हमने इस मुहिम को 10 दिन पहले शुरू किया था. हम हाउसिंग सोसायटी से दवाइयां इकट्ठा करते हैं और उन लोगों को उपलब्ध कराते हैं जो उसे खरीदने की क्षमता नहीं रखते."
कोरोना संकट काल में डॉक्टर दंपति की अनोखी पहल
डॉक्टर पत्नी रैना बताती हैं, "ये विचार उस वक्त आया जब हमारे स्टाफ के पारिवारिक सदस्यों में से कोई कोरोना की चपेट में आया और उनको कम दवा की जरूरत पड़ी. जैसा कि आप जानते हैं दवाइयां महंगी हो सकती हैं. उस वक्त कोविड-19 से ठीक होनेवालों की बहुत कम संख्या थी. इसलिए, हमने उनकी दवाइयां लेने और उसे डोनेट करने का फैसला किया. उसके बाद हमने पड़ोसी बिल्डिंग के 7-8 लोगों से मदद ली और एक टीम तैयार किया. हमने इस मिशन को इस उद्देश्य के साथ शुरू किया कि जो लोग बाहर दवाई खरीदने के लिए नहीं निकल सकते या कोई कोविड-19 की दवा खरीदने में असमर्थ हो." डॉक्टर जोड़े की मेहनत रंग लाई और उसने मात्र 10 दिनों में रिकवर हो चुके मरीजों से 20 किलो गैर इस्तेमाल कोविड-19 की दवाइयां बटोर लीं.
Corona virus: कोरोना से बचने में कितनी बार गरारा करना चाहिए. जानें फायदे और नुकसान
एलोवेरा से बनाएं स्किन और बालों को हेल्दी, घर में इस तरह बनाएं एलोवेरा जेल
कोविड-19 रिकवर मरीजों से कर रहा दवा इकट्ठा
ये दवाइयां भारत के ग्रामीण जिलों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को डोनेट की जाएंगी ताकि कोरोना संक्रमित वंचित लोगों को समय रहते इलाज मिल सके. डॉक्टर मार्कुस राणे बताते हैं, "हमारे पास अब 100 बिल्डिंग से हम तक दवाइयां भेजी जा रही हैं. हमारे पास 8 लोगों की टीम, विभिन्न बिल्डिंग में वॉलेंटियर हैं. पिछले सप्ताह हमने 20 किलो दवाइयां इकट्ठा की, जो पैक की जा चुकी है और हमारी स्वंय सेवी संस्था के सहयोगियों को दी जा चुकी है." Meds For More हर तरह की गैर इस्तेमाल दवाइयां जैसे एंटीबायोटिक्स, दर्द निवारक, इनहेलर, विटामिन्स, स्टेरॉयड और Fabiflu इकट्ठा करता है, जिसका कोविड-19 के मरीजों में इलाज के लिए इस्तेमाल हो रहा है. उसके अलावा, उपकरण जैसे पल्स ऑक्सीमीटर और थर्मामीटर भी इकट्ठा किया जा रहा है. मुहिम के बारे में जागरुकता बढ़ने के साथ पड़ोसी बिल्डिंग के निवासियों ने दवाइयां इकट्ठा करने के लिए स्वेच्छा से सेवा देना शुरू कर दिया है.