क्या आम खाने से वजन बढ़ता है? जानिए फलों के राजा को खाने का सही तरीका
गर्मी आ रही है, इसका मतलब हुआ कि आम का मौसम! क्या आप फलों के राजा से डरते हैं? अगर आपके डर की वजह मोटा बनना है, तब आपको जानना चाहिए आम खाने का सही तरीका क्या है?
फल से आनंद जरूर उठाया जाना चाहिए क्योंकि उसमें पौष्टिकता होती है. लेकिन बहुत सारे लोग गर्मी के फलों, खासकर आम, से दूरी बनाते हुए नजर आते हैं. उनको डर होता है कि इससे कहीं वजन न बढ़ जाए. लेकिन क्या आपको उसे नजरअंदाज करना चाहिए? न्यूट्रिशनिस्ट पूजा मखीजा का कहना है कि आम में 'विटामिन ए, विटामिन सी, कॉपर और फोलेट के साथ प्रभावशाली पोषक तत्व का प्रोफाइल है. उसमें मात्र एक फीसद फैट पाया जाता है.'
दूसरे फायदों में प्रोटीन और फाइबर को तोड़ना और पचाना शामिल है, जो पाचन प्रणाली को प्रभावी तरीके से दुरुस्त रखता है. डाइटरी फाइबर दिल की बीमारी, टाइप 2 डायबिटीज के खतरे को कम करने में मदद करता है. इससे आम आपको मोटा नहीं बनाएगा.
View this post on Instagram
क्या एक आम रोजाना खाना आपको मोटा करता है?
अधिक पोषक तत्व को कैसे सुनिश्चित बनाया जाए?
- सुनिश्चित करें कि आप अपने फल को अपने बड़े भोजन के साथ नहीं खा रहे हैं.
- एक दिन में सिर्फ एक आम तक खुद को सीमित रखें.
- इस रसदार फल का रोजाना आनंद लें, अपराध बोध मुक्त होकर.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )