Glycerine for Skin Care Benefits: सर्दी के मौसम में त्वचा से जुड़ी कई समस्याएं हमारे सामने आती हैं. स्किन में रुखेपन होने के साथ-साथ मुहांसे निकलने जैसी दिक्कत होने लगती है. लेकिन क्या आपने ठंड के मौसम में कभी ग्लिसरीन का इस्तेमाल किया है. कई लोगों को लगता है कि ग्लिसरीन आपकी स्किन को चिपचिपा बना देती है, पर ऐसा नहीं है. अगर आप ग्लिसरीन का इस्तेमाल कुछ घरेलु के साथ मिक्स करके करेंगे तो आपकी त्वचा में निखार तो आएगा ही साथ में स्किन ग्लोइंग भी हो जाएगी. वैसे ते ग्लिसरीन का इस्तेमाल हमेशा से किया जाता रहा है. यह आपकी स्किन को अंदर से हाइड्रेट करता है, साथ ही त्वचा के निचले स्तर से नमी को ऊपरी स्तर की तरफ खींचता है. इससे जहां आप ग्लिसरीन लगाते है वहां की त्वचा आपकी मॉइस्चराइज हो जाती है. 


इस तरह करें ग्लिसरीन का इस्तेमाल


अब आप सोच रहें होगें कि ग्लिसरीन में आखिर ऐसा क्या होता है जिससे यह आपकी स्किन को एकदम सही कर सकती है. तो बता दें कि ग्लिसरीन दरअसल ग्लिसरॉल होता है जो कि शुगर व अल्कोहल का कार्बनिक कंपाउंड होता है. यह एक प्रकार का गंधहीन, गाढ़ा और थोड़ा मीठा स्वाद वाला तरल पदार्थ होता है. चिपचिपा इसीलिए होता है ये क्योंकि यह शुगर से भी बनता है. यही वजह है कि इसका उपयोग लोग स्किन केयर से लेकर बालों के लिए और खाने के लिए भी करते हैं. खासकर इसका इस्तेमाल लोग सर्दियों के मौसम में करते हैं, क्योंकि इस मौसम में होंठ फटना, मुहांसे निकलना, त्वचा खुश्क होना जैसे दिक्कत सभी के साथ आने लगती है. 


चेहरे के मुहांसे को करेगा दूर


आपको बता दें कि अगर आपको सर्दी के मौसम में मुहांसे निकल रहे है तो आप ग्लिसरीन का कई तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें आप एलोवेरा मिलाकर चेहरे पर लगा सकते हैं इससे आपका चेहरा ग्लो करने लगेगा. इसके अलावा नीम कड़वा होता है और नीम जीवाणुरोधी तरीके से काम करता है, तो आपको बस नीम के पत्तों को पीसकर इसमें ग्लिसरीन मिला लेना है, उसके बाद आप अपने चेहरे पर लेप की तरह इसको लगाएं. ये आपके फेस पर निकल रहे मुहांसे को जड़ से खत्म करने में काफी मदद करेगा. आप अपने हाथों-पैरों पर भी ग्लिसरीन का इस्तेमाल कर सकते हैं. 


यह भी पढ़ें: अगर एजिंग से बचना है तो जरूर लगाना शुरू करें सनस्क्रीन, जानिये बेस्ट 5 सनस्क्रीन डील


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.