House Keeping Task: अगर आप अपने घर के किसी कमरे में घुसें और वह एकदम गंदा बिखरा हुआ हो तो मूड खराब होना लाज़मी है. घर की सफाई करना और उसे बिल्कुल वैसे ही मेंटेन करना एक बड़ा टास्क होता है. किसी कमरे में कपड़े, जूते, कागज और एक्सेसरीज फैले पड़े हों तो उसकी सफाई करना बहुत ही मुश्किल हो जाता है. इस तरह से गंदा और फैला हुआ कमरा आपके तनाव को भी बढ़ा देता है, लेकिन आपको कुछ हाउसकीपिंग टास्क के बारे में जानकारी हो तो शायद ऐसे कमरों की साफ-सफाई करना काफी आसान हो सकता है. आइए जानते हैं कि, आपके घर को मेंटेन करने के लिए आप क्या-क्या कर सकते हैं. 

 

कचरा एक ही जगह इकठ्ठा करें

 

सबसे पहले आपको अपने कमरे में एक डस्टबिन रखना होगा. अब आपको नियम बनाना होगा कि, कागज, फूड रैपर, टिशू, स्नैक पैकेज जैसी चीज़ें आपको डस्टबिन में ही डालना है. कोशिश करें कि, इस तरह का कचरा हमेशा डस्टबिन में डाला जाए. इससे आपकी आधी से ज्यादा समस्या खत्म हो जाएगी और आपके कमरे में यहां-वहां पड़े कागज या टिशू एक ही जगह डस्टबिन में इकठ्ठा होंगे और कमरा एकदम साफ-सुथरा दिखेगा. 

 

कपड़ों और जूतों को हमेशा तय स्थान पर ही रखें

 

अगर आप कहीं बाहर से आए और कपड़े बेड या कुर्सी पर फैंक दिए, साथ ही जूते भी निकालकर कमरे में यहां-वहां फैंक दिए तो कमरा कभी कभी साफ नज़र नहीं आएगा. और यह प्रक्रिया हर दिन चलती रही तो किसी भी सूरत में घर साफ नहीं रहेगा. इसलिए कमरे में एक लॉन्ड्री बैग रखें और गंदे कपड़ों को सीधे लॉन्ड्री बैग में डालें. इसी तरह जूतों को भी निकालकर शू रैक में ही रखें. ऐसे में आपका कमरा और घर बिखरा हुआ नहीं दिखेगा. 

 

सफाई की शुरूआत छोटे सेक्शन से करें

 

अगर आपने घर की साफ-सफाई का मूड बना लिया है तो सबसे पहले आप छोटे सेक्शन से इसकी शुरूआत करें. अगर आप एक ही बार में पूरे घर को साफ करने की कोशिश करेंगे तो शायद इसमें काफी वक्त और मेहनत लग सकती है. इसलिए पहले लिविंग रूम के टेबल-कुर्सी, प्लांट्स और सोफा को साफ करें. सभी बेकार चीज़ों को डंप कर दें. इसके बाद घर के बाकी हिस्से किचन, बेडरूम आदि की साफ-सफाई करें. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि, कितना काम बचा हुआ है, और आगे की सफाई में कितना वक्त लगेगा. 

 

छोटी साफ-सफाई को बनाएं आदत

 

अगर आप अपने घर को हमेशा चमकते हुए देखना चाहते हैं तो आपको छोटी-छोटी साफ-सफाई को एक आसान सी आदत बनानी होगी. जैसे अगर बिस्तर पर सोने जा रहें हैं तो बेडशीट को समेट लें. जो चीज़ें फैली हुई हैं उन्हें समेट लें. सिंक में बर्तनों का ढेर लगने से पहले ही साफ कर लें. इस आदत को अपनाकर आप गंदगी और बिखरी हुई चीजों से छुटकारा पा सकते हैं.

 

ये भी पढ़ें