अगर आप यात्रा के शौकीन हैं, तो आप कहीं या कहीं सर्दी में जाने की योजना बना रहे होंगे. लेकिन अगर आपने अब तक नहीं तय किया है कि जाने कौन सी स्थान है, तो इन स्थानों के बारे में एक बार सोचे. ये सर्दी के मौसम में परिवार के साथ छुट्टियों का बिताने के लिए सबसे सुंदर स्थान हैं. जहां आपका खर्च भी उतना नहीं होगा. तो चलिए जानते हैं वे कौन-कौन से पर्यटन स्थल हैं जिनकी यात्रा को  आप यादगार बना सकते हैं.


गुलमर्ग 


अगर आप बर्फबरी में टहलना चाहते हैं, तो अपना बैग पैक करें और कश्मीर के लिए निकलें. गुलमर्ग सर्दी के मौसम में पर्यटकों से भरा होता है. यहां की बर्फबरी का दृश्य आपके पूरे जीवन के लिए याद रहेगा. यहां पर पर्यटकों के लिए सर्दी की गतिविधियाँ भी हैं. यहां आकर आप खुश हो जाएंगे.


डलहौज़ी 


हिमाचल प्रदेश सर्दी के मौसम में भी पर्यटकों से भरा होता है. कई पर्यटक शिमला, कुल्लू-मनाली घूमने आते हैं. अगर आपने इन स्थानों को घूमा है तो इस बार इन सर्दी की छुट्टियों में डलहौज़ी के लिए योजना बनाएं. डलहौज़ी को छोटा स्विट्जरलैंड भी कहा जाता है. पहाड़ों, जलप्रपातों और खास के खुले खेतों के साथ स्पष्ट पहाड़ी नदी. प्राकृतिक सौंदर्य की बेहद सुंदर दृश्यों से आपकी यात्रा यादगार बना देगी. डलहौज़ी के साथ ही, आस-पास के क्षेत्र सुभाष बाओली, बारकोटा हिल्स, पांचपुला भी देखे जा सकता है.


जैसलमेर 


अगर आप बर्फबारी या ठंडी सीजन के दौरान सुहावना मौसम वाली जगह घूमना चाहते हैं, तो राजस्थान जाएं. जैसलमेर सर्दी के मौसम में भी पर्यटकों से भरा होता है. रेगिस्तान में कैम्पिंग के साथ-साथ, आप पैरासेलिंग, क्वाड बाइकिंग और ड्यून बैशिंग का आनंद ले सकते हैं. जैसलमेर में किला, थार संग्रहालय, जैन मंदिर, नाथमल की हवेली जैसे कई दर्शनीय स्थान हैं.


मुन्नार 


मुन्नार केरल में स्थित है, जहां सदैव सुहावना मौसम पर्यटकों को आकर्षित करता है, लेकिन इस जगह को सर्दी में घूमना अलग ही आनंद है. मुन्नार को दक्षिण भारत का कश्मीर कहा जाता है. यह स्थान हनीमून युगलों के लिए सर्वोत्तम है. हाउसबोटिंग का आनंद लेने के अलावा, यहां चाय बाग़, कोची किला और कई और चीजें हैं जो पर्यटकों को आकर्षित करती हैं.


ये भी पढ़ें : IRCTC का गजब का प्लान, मात्र रोज़ाना 1300 रुपए में घूमें नासिक, शिर्डी और त्र्यम्बकेश्वर