Don't Say these Things To your Parents: कहते हैं कि किसी भी इंसान की बेहतरी उसके मां से ज्यादा अच्छा कोई नहीं सोच सकता है. मां-बाप और औलाद का रिश्ता हम चाह कर भी नहीं तोड़ सकते हैं. किसी माता-पिता की सारी जिंदगी अपने बच्चों के आस पास ही बसती है और वह अपने बच्चों से इसके बदले सिर्फ प्यार की उम्मीद रखते हैं. लेकिन, आजकल के बदलते जमाने में लोगों का व्यवहार भी अपने माता-पिता के प्रति बदल गया है.


कभी-कभी बच्चे ऐसी बातें बोल जाते हैं अपने मां-बाप से जो उन्हें नहीं बोलनी चाहिए. इस कारण उनके दिल को गहरी ठेस पहुंचती है. तो चलिए हम जानते हैं उन बातों के बारे में जिन्हें किसी भी इंसान को अपने मां-बाप से कहने से बचना चाहिए-  


आपने हमारे लिए कुछ नहीं किया है
अक्सर बच्चें जब भी माता-पिता से किसी बात पर नाराज होते हैं तो वह यह कह देते हैं कि आपने हमारे लिए किया ही क्या है. हो सकता है यह बात कहने का उनका मतलब वह नहीं हो जो उन्होंने बोल दिया है लेकिन, यह माता-पिता के मन को ठेस पहुंचा सकती हैं. उन्होंने आपको जन्म से लेकर पालन-पोषण , अपने खान-पान और पढ़ाई लिखाई का ध्यान रखा है. उन्होंने अपने आपको इस काबिल बनाया है कि आप खुद अपने पैर पर खड़े हो सकों. इसलिए माता-पिता को गुस्से में भी ऐसी बातों बोलने से बचना चाहिए.


आपने हमारे लिए यह नहीं किया
आजकल के बच्चे बिना सोचें सझतें बोल देते हैं कि आपने हमारे लिए ये नहीं किया. अपने पेरेंट्स को दूसरों के पेरेंट्स के साथ तुलना करना बिलकुल भी सही नहीं है. हो सकता है कि आपके पैरेंट्स आपकी सारी मांगों को पूरा न कर सकें लेकिन, वह अपनी पूरी कोशिश जरूर करते हैं मांग पूरी करने की. इन बातों से उनके मन को दुख हो सकता है. इस कारण ऐसी बातें कहने से बच्चों को बचना चाहिए.


आप इस बात को नहीं समझेंगे
बच्चे अक्सर Generation Gap होने के कारण माता-पिता से यह कह देते हैं कि इस बात को आप नहीं समझ पाएंगे. आजकल की बातों को आप कैसे समझेंगे. यह बातें पेरेंट्स के दिल को बहुत दुखा सकती है. उन्होंने आपसे ज्यादा दुनिया देखी है और आपको हर हाल में बेहतर सलाह ही देंगे.


आप अपनी नजर मेरे पैसों पर रखते हैं
जब हम बड़े हो जाते हैं और नौकरी करने लगते हैं तो यह समझने लगते हैं कि किसी को भी पैसा देने से बेहतर खुद पर खर्च करें. जब माता-पिता आपकी सैलरी के बारे में पूछते हैं तो आपको लगता है कि वह हमसे हमारे पैसे मांगने लगेंगे. यह सोच बिल्कुल गलत है. ऐसी बातें अपने पेरेंट्स से बोलने से बचना चाहिए.  


ये भी पढ़ें-


क्या आप चिकनगुनिया का शिकार हैं? रिकवरी के लिए डाइट में शामिल करें ये सुपर फूड्स


Veg Manchurian Recipe: बाहर से लाने के बजाए घर पर ही बनाएं वेज मंचूरियन, जानें इसकी आसान रेसिपी