Don’t take your smartphone to the washroom: हाल ही में हुए एक सर्वे से पता चला है कि करीब 90 प्रतिशत लोगों को फोन बाथरूम ले जाने की आदत होती है. वे टॉयलेट जाते समय भी फोन से दूरी बना नहीं पाते. अगर आप भी उनमें से एक हैं जिसे फोन वॉशरूम ले जाने की आदत है तो पहले इन बिंदुओं पर विचार कर लीजिए.


इंफेक्शन का खतरा –


ये तो हम सभी जानते हैं कि बाथरूम में कई तरह के जर्म्स होते हैं. जब आप फोन के साथ टॉयलेट जाते हैं तो जाहिर सी बात है फोन पर भी कीटाणु होते होंगे. इस पर आप अपने हाथ या शरीर की तरह फोन को तो साबुन और पानी से धो नहीं सकते तो ये कीटाणु वहीं रह जाते हैं.


चूंकि आप पूरे समय हाथ में फोन रखते हैं इसलिए बाथरूम से आए जर्म्स दूसरी जगहों पर भी पहुंच सकते हैं. बाथरूम में सालमोनेला, ई.कोलाई जैसे कीटाणु होते हैं जो आपको बीमार कर सकते हैं. इनसे बहुत से इंफेक्शन फैल सकते हैं.


पेट की बीमारी का खतरा –


जब आप फोन लेकर टॉयलेट जाते हैं तो वहां देर तक बैठते हैं क्योंकि आपका दिमाग तो फोन में ही रखा होता है. इससे आपके रैक्टम पर गैरजरूरी दबाव पड़ता है जिससे हेमोरिड्स होने का खतरा रहता है. यही नहीं अगर आपको पहले से पेट का या गैस का इश्यू है तो रैक्टम पर प्रेशर डालने से आपकी समस्या और बढ़ सकती है.


समय बर्बाद होता है और ब्रेक भी नहीं मिलता –


जब आप फोन लेकर बाथरूम में जाते हैं तो जरूरत से ज्यादा समय बिताते हैं. इससे आपके दिन का पूरा शेड्यूल बिगड़ता है. इसके साथ ही आजकल के टाइम में जब हर कोई किसी न किसी स्क्रीन पर काम कर रहा है तो उसे वॉशरूम जाते समय ही स्क्रीन से नजर हटाने का समय या कहें ब्रेक मिल जाता है. जब आप वहां भी फोन साथ ले जाते हैं तो आपसे यह मौका भी छूट जाता है.


एक्सीडेंटली फोन गिर भी सकता है –


कई बार जब फोन वॉशरूम ले जाते हैं तो गलती से या फिसलकर फोन कमोड में या पानी में भी गिर सकता है. हालांकि ये संभावना कम होती है पर इससे पूरी तरह इंकार नहीं किया जा सकता. अगर ऐसा होता है तो आपकी ये आदत आपको बहुत महंगी पड़ सकती है. इसलिए भी बाथरूम जाते समय फोन साथ न ही ले जाएं तो बेहतर है. इससे एक नई कई तरह के नुकसान हैं. कुछ नुकसानों का तो पता ही बाद में चलता है.


यह भी पढ़ें: घर पर ऐसे बनाएं नेचुरल हेयर कंडीशनर