Coronavirus पर डोनाल्ड ट्रंप ने सबसे ज्यादा गलत जानकारी फैलाई, आर्टिकल्स के आकलन के बाद खुलासा
डोनाल्ड ट्रंप को कोरोना वायरस पर सबसे ज्यादा झूठी खबरें फैलानेवाला पाया गया है.5 लाख से ज्यादा न्यूज आर्टिकल्स का अध्ययन कर शोधकर्ताओं ने नतीजा निकाला है.
Coronavirus: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने महामारी से जुड़ी सबसे ज्यादा गलत खबरें फैलाई हैं. कॉर्नेल यूनिवर्सिटी की तरफ से किए गए शोध में चौंकानेवाला दावा किया गया है. शोध से जुड़ी टीम ने अंग्रेजी भाषा में प्रकाशित 38 मिलियन लेखों के आकलन के बाद नतीजे निकाले हैं.
डोनाल्ड ट्रंप ने सबसे ज्यादा झूठी खबरें फैलाईं
इस साल 1 जनवरी से 26 मई तक दुनिया भर में कोरोना वायरस महामारी से जुड़े लेख को जगह मिली थी. शोधकर्ताओं ने ब्रिटेन, भारत, आयरलैंड, ऑस्ट्रेलिया और दूसरे अफ्रीकी एशियाई देशों के ’इन्फोडेमिक’ न्यूज कवरेज का अध्ययन किया. इस दौरान टीम ने पांच लाख 22 हजार से ज्यादा न्यूज आर्टिकल्स का पता लगाया. जिसमें कोरोना वायरस महामारी से जुड़ी भ्रामक खबरों को प्रकाशित किया गया था.
आर्टिक्लस को 11 मुख्य उप विषयों में बांटा गया. जिसमें साजिश की थ्योरी से लेकर सबसे बड़े वैज्ञानिक एंथोनी फाउची पर हमले शामिल रहे. गौरतलब है कि एंथोनी फाउची का मानना है कि वायरस चीन का छोड़ा गया जैविक हथियार है. शोधकर्ताओं के मुताबिक सबसे ज्यादा लोकप्रिय टॉपिक ‘करिश्माई इलाज’ का रहा. करिश्माई इलाज पर लेख 2 लाख 95 हजार आर्टिकल्स में नजर आया. इसके साथ शोधकर्ताओं ने पाया कि राष्ट्रपति की 24 अप्रैल को कई गई ‘चमत्कारिक टिप्पणी’ भी शामिल शामिल थी.
कोविड-19 पर प्रकाशित लेखों का आंकलन
प्रेस ब्रीफिंग में उन्होंने दावा किया था कि कोरोना वायरस के इलाज के लिए शरीर के अंदर कीटाणुनाशक दवा का इस्तेमाल कारगर हो सकता है. इससे मिलती जुलती टिप्पणी में उन्होंने हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन के असर को लेकर भी किया गया दावा शामिल रहा. गौरतलब है कि ’इन्फोडेमिक’ की परिभाषा विश्व स्वास्थ्य संगठन ने महामारी पर शेयर किए जा रहे भ्रामक खबरों को लेकर गढ़ा था.
WHO प्रमुख टेड्रोस ने जादुई इलाज और जैविक हथियार की टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई थी. कॉर्नेल के शोध में मीडिया की भूमिका पर भी सवाल खड़े गए हैं. शोध के मुताबिक मीडिया ने कोविड-19 पर भ्रामक तथ्यों का बिना सवाल या सुधार किए आर्टिकल्स को प्रकाशित किया. इस बीच डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी कोरोना की जांच में पॉजिटिव पाए जाने के बाद खुद को क्वारंटाइन करने पर मजबूर हो गए हैं.
Covid-19 के बीच सर्दी की दस्तक के साथ मंडरा रहा वायरस के बढ़ने का खतरा, कैसे करें बचाव की तैयारी?
Covid-19 ने नींद पर भी डाला बुरा असर, शोध में बीमारी और सपनों के बीच संबंध का हुआ खुलासा