नई दिल्ली: कोरोना वायरस का प्रकोप हर दिन के साथ बढ़ रहा है. देश में अभी तक कोरोना वायरस से 6412 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 199 लोग इस महामारी से अपनी जान गंवा बैठे हैं. महाराष्ट्र समेत भारत के छह राज्यों को कोरोना वायरस ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है. इन राज्यों में देश के कुल 65 फीसदी कोरोना के मरीज हैं. वहीं डॉक्टर्स अपने अपने स्तर पर लोगों को इस वायरस से बचने के उपाय बता रहे हैं.


फेलिक्स हॉस्पिटल के सीएमडी डॉ. डी. के. गुप्ता ने कोरोना से बचने का तरीका बताया. डॉ. गुप्ता ने कहा कि अगर हमें कोरोना से बचना है तो सबसे पहले हमें लॉकडाउन का अच्छी तरह से पालन करना होगा. साथ ही लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की भी सख्त जरूरत है. उन्होंने बताया कि अभी हम स्टेज 2 में हैं लेकिन अगर लॉकडाउन का सही से पालन नहीं हुआ तो भारत में इटली और अमेरिका जैसे हालात बन सकते हैं.


महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ रहे मामलों को लेकर डॉ. गुप्ता ने कहा कि यहां लोग लॉकडाउन का सख्ती से पालन नहीं कर रहे हैं, इसलिए यहां मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. गुप्ता ने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए अलग अलग धर्मों के प्रतिनिधियों को भी आगे आकर अपने धर्म के लोगों से लॉकडाउन का पालन करवाना होगा, साथ ही ऐसा नहीं करने पर पैदा होने वाली भयावह स्थिति से भी अवगत कराना होगा.


गुप्ता ने एक ग्राफ के जरिए बताया कि कैसे कोरोना पॉजिटिव मिलने पर उस क्षेत्र के लोगों को इससे संक्रमित होने से बचाया जाए. उन्होंने कहा, किसी भी क्षेत्र में संक्रमित मरीज मिलने पर तीन किलो मीटर के एरिया को कंटेन कर देते हैं, जिसे कंटेनमेंट जोन कहा जाता है. जिसको हम सेक्टर्स में बांट देते हैं. हर सेक्टर में 50 घर चुने जाते हैं. इन घरों में जाकर लोगों की स्क्रीनिंग करते हैं और पॉजिटिव मरीजों को ट्रैक कर उन्हें आइसोलेट करते हैं साथ ही उनके संपर्क में आए लोगों को क्वारंटीन में भेजते हैं.


बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से अभी तक 100 के आसपास लोगों की मौत हो चुकी है. इस आंकड़े तक पहुंचने वाला महाराष्ट्र पहला राज्य बन गया है. वहीं 1364 लोग अब तक इस महामारी की चपेट मे आ चुके हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है.


ये भी पढ़ें


जानिए- कोरोना की लड़ाई में कितनी मुश्किल में डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ, देशभर में 200 पाए गए पॉजिटिव

हरियाणा सरकार का बड़ा एलान, कोरोना से जंग लड़ रहे मेडिकल स्टाफ की सैलरी डबल की