New Year party Look: नए साल का वेलकम करने के लिए हर कोई एक्साइटेड है. साथ ही सभी ने नए साल पर परिवार, फ्रेंड्स के साश प्लान भी बना लिए हैं. ऐसे में अगर आपके घर में कोई पार्टी प्लान हो रही हैं तो इस बार अपने लुक के साथ-साथ अपनी मम्मी के लुक पर भी ध्यान दें. घर पर मां सब चीजें संभाल लेती हैं. तो क्यूं ना इस बार उनके आउटफिट के लिए हम जिम्मेदारी संभाल लें. घर में पार्टी का प्रोग्राम बन रहा हैं तो इस बार अपनी मम्मी को स्टाइलिश शरारा या कोई डिजाइनर साड़ी पहनाएं. हर किसी का मन होता है कि वह पार्टी में सबसे अलग दिखे. सिर्फ कपड़े ही नही बल्कि परफेक्ट मेकअप का भी ध्यान रखना जरूरी होता है. आज हम आपको नए साल की पार्टी के लिए कुछ आइडियाज बताएंगे, जिसकी मदद से आप पार्टी में अपनी मम्मी को भी अलग लुक दे सकते हैं. सभी मेहमान आपकी मम्मी की तारीफ करते नही थकेंगे. इस आर्टिकल में दिए गए टिप्स को आप फॉलो कर सकती हैं.
नए साल की पार्टी के लिए मम्मी को इस तरह करें तैयार
घर पर नए साल के स्वागत के लिए अगर आपके घर में पूजा हो रही हैं तो आप मम्मी के लिए पिंक कलर सिलेक्ट कर सकती हैं. पिंक कलर की कोई भी ट्रेडिशनल ड्रेस में आपकी मम्मी काफी खूसबसूरत नजर आएंगी. ड्रेस के साथ आप ज्वैलरी में इसके साथ के झुमके और उसी की मैचिंग के कंगन हाथ में परपेक्ट लगेंगे. इसके अलावा अगर आपकी मम्मी को सिर्फ साड़ी ही पहनना अच्छा लगता हैं तो इसके लिए साड़ी में कई सारे ऑप्शन आ रहे हैं. आप न्यू ईयर पार्टी के लिए गोल्ड-ग्लिटरी वर्क वाली साड़ी सिलेक्ट कर सकती हैं. साथ ही इसके साथ कोई स्टाइलिश ब्लाउज ही खरीदें. ज्वैलरी को लेकर भी आपको कन्फ्यूज होने की जरूरत नही हैं. आप साड़ी के कलर के मैचिंग के ही ईयरिंग्स ले सकती हैं. पार्टी में अपनी मम्मी को स्टाइलिश दिखाने के लिए इस बार कुछ नया ट्राई करें. ताकि सब लोग आपकी मम्मी की तारीफ करते ना थकें.
आउटफिट के साथ-साथ रखें मेकअप का ख्याल
पार्टी के लिए तैयार हो रही हैं तो ड्रेस के साथ-साथ मेकअप का भी खास ध्यान रखना जरूरी होता है. मेकअप की शुरूआत करने के लिए सबसे पहले अपने चेहरे को फेस वॉश से अच्छे से साफ कर लें. इसके बाद मॉइश्चराइजर, प्राइमर और फाइंडेशन के साथ अपने मेकअप को शुरू करें. ध्यान रखें कि मेकअप करते समय बहुत अधिक प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल न करें. जब बेस लग जाए, तो आप फिर कंसीलर और लूज पाउडर लगाएं. पाउडर ब्लश के साथ अपने चेहरे को फ्रेम करें. आंखों का मेकअप करने के लिए काजल और आईलाइनर से पहले मैटेलिक ग्लिटर आईशैडो का इस्तेमाल करें. अच्छे से ग्लिटर आईशैडो लगाने के बाद आप अपनी इच्छानुसार आईलाइनर व काजल लगाएं. लिप कलर को सिलेक्शन अपनी ड्रेस के हिसाब से रखें. बालों का स्टाइल का ध्यान रखना भी जरूरी होता है. आपका हेयरस्टाइल भी आपकी पूरी पर्सनैलिटी को बिगाड़ सकता है. ड्रेस और अपने चेहरे के शेप के अनुसार अपना हेयरस्टाइल रखें. अपने और अपनी मम्मी के लुक को अच्छा दिखाने के लिए ये टिप्स आपके काम आ सकते हैं.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.