New Year Celebration: नए साल आने में अब बस 2 दिनों का वक्त बचा है. घड़ी का कांटा यू घूमेगा और हम 2023 में प्रवेश कर जाएंगे. हर कोई साल 2023 के स्वागत के लिए जोर शोर से तैयारियां कर रहा है, किसी की ऑल नाइट पार्टी होगी तो कोई वेकेशन पर जाने वाला है. यह सब तो ठीक है लेकिन जिस तरह से आप साल 2023 का बेकरारी से इंतजार कर रहे हैं उसी तरह से हमें नए साल पर घने कोहरे और शीतलहर के स्वागत का भी इंतजाम कर लेना चाहिए 


कैसा रहेगा मौसम


जी हां दिल्ली एनसीआर धनी कोहरे और शीतलहर के साथ नए साल का स्वागत करेगा. इसकी जानकारी मौसम विभाग ने दी है. मौसम विभाग के मुताबिक 30 दिसंबर से 3 जनवरी के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. 2 जनवरी तक न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तक पहुंच जाएगा और 31 जनवरी को शीतलहर घना कोहरा होने की संभावना है, ऐसे में हमें इन चीजों की भी तैयारियां कर लेनी चाहिए वरना उत्साह के चक्कर में हमें साल के शुरुआत में ही खामियाजा भुगतना पड़ सकता है और सारी उम्मीदें धरी की धरी रह जाएगी.जो लोग घर पर रहेंगे जिनका कोई प्लान नहीं है उनके लिए तो ये ठीक है लेकिन जो कुछ खास करने वाले हैं..जिनकी पार्टी चलेगी, उन्हें ठंड से बचने का पूरा ख्याल रखना होगा




इन बातों का रखें ध्यान



  • न्यू ईयर पार्टी काफी शानदार और धमाकेदार होती है, ऐसे में लड़कियां हो चाहे लड़के सभी ने अपने अपने लिए स्टाइलिश आउटफिट्स तैयार कर रखे हैं, अब अक्सर लोग न्यू ईयर पार्टी में स्टाइलिश दिखने के चक्कर में ठंड से बचाव भूल जाते हैं, ऐसे में हमें ऐसे कपड़े पहनने चाहिए जो ठंड से बचा सके. क्योंकि 1 दिन की पार्टी के चक्कर में लेने के देने पड़ जायेंगे.

  • यह हम सब जानते हैं कि कड़कड़ाती ठंड पड़ने वाली है,ऐसे में कुहासे का होना तो लाजमी है, अगर आप कहीं दूर सफर कर रहे हैं तो आपको सावधानी से ड्राइविंग करनी चाहिए, क्योंकि कि कुहासे की वजह से विजिबलिटी जीरो हो जाती है,और इसमें भी अगर आप ड्रिंक कर के गाड़ी चला रहे हैं तो ये किसी खतरे से कम नहीं है..ड्राइविंग के दौरान आपको हर्ष ड्राइविंग से बचना है और दूसरों का भी ख्याल रखना है.

  • अब जब मौसम विभाग की तरफ से अलर्ट जारी हो गया है और अभी भी पार्टी में 2 दिन का वक्त है. ऐसे में बोनफायर की व्यवस्था कर सकते हैं, सर्दी से राहत मिलने के साथ ही नए साल के जश्न में एक और रोमांचक एक्टिविटी जुड़ जाएगी.


  • न्यू ईयर पार्टी में अक्सर मेन्यू थोड़ा सा अनहेल्दी होता है ऐसे में अपनी सेहत को और मौसम को देखते हुए ही खाने का सेवन करें कुछ भी ठंडा खाने से बचें.




  • ज्यादा ठंड बढ़ जाने से अगर बाहर जाने का प्लान कैंसिल हो गया है तो परेशान ना हों, आप घर पर ही अपने पार्टनर के साथ डिनर डेट कर सकते हैं. कुछ पसंदीदा रेसिपी बनाएं और फिर दोनों मिलकर नए साल को यादगार बनाएं.


     




न्यू ईयर पार्टी के दौरान अगर आप हेल्दी तरीकों से पार्टी को सेलेब्रेट करना चाहते हैं तो इन बातों का ध्यान जरूर रखें. ताकि नए साल का पहल दिन आपका स्वस्थ तरीके से बीत पाए..साथ ही आप अपने परिवारवालों के साथ खुशी खुशी नए साल का स्वागत कर सकतें


 





ये भी पढ़ें