एक्सप्लोरर
कपल्स की इन आदतों की वजह से शादीशुदा जिंदगी में किसी की नहीं लगती नजर, खुशहाल रहता है रिश्ता
कुछ ऐसी आदतें होती है जो कपल्स की सफल शादी बनाए रखने में मदद करती हैं. आइए जानते हैं क्या होती है वो आदतें.
![कपल्स की इन आदतों की वजह से शादीशुदा जिंदगी में किसी की नहीं लगती नजर, खुशहाल रहता है रिश्ता Due to these habits of couples married life remains happy and love remains in the relationship कपल्स की इन आदतों की वजह से शादीशुदा जिंदगी में किसी की नहीं लगती नजर, खुशहाल रहता है रिश्ता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/04/566de6671e178aee8b504c0abd0851111704371939288905_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
विवाहित जीवन
Source : FREEPIK
विवाह एक ऐसा रिश्ता है जिसका आधार प्रेम और विश्वास पर होता है. अगर विवाह में प्रेम कमजोर होने लगता है, तो उसका आधार कमजोर हो जाता है. वहीं, निरंतर बढ़ता हुआ प्रेम और स्नेह आधार को मजबूत करता है और विवाह सुखमय बना रहता है. यह अक्सर देखा जाता है कि लोग कपल्स से पूछते हैं कि उनके सफल विवाह का रहस्य क्या है. रहस्य उनके प्रयासों और आदतों में है जो कभी इस प्रेम को कम नहीं होने देते. यहां कुछ ऐसी आदतें हैं जो कपल्स की सफल शादी बनाए रखने में मदद करता हैं और उनका रिश्ता सुख-शांति और प्रेम से भरा रहता है.
- हेल्दी कम्यूनिकेशन वह होता है जिसमें बातें दोतरफा होती है. चाहे कोई झगड़ा हो या कोई सामान्य मुद्दे पर चर्चा हो, यदि दोनों द्वारा कम्यूनिकेशन होता है तो जोड़ों के बीच में हेल्दी कम्यूनिकेशन स्थापित होता है. यह हेल्दी कम्यूनिकेशन दोनों के बीच ग़लतफ़हमीयों को नहीं बढ़ने देता.
- सम्मान किसी भी रिश्ते को बढ़ावा देता है. यदि कहीं भी झगड़ा या कलह हो, तो सम्मान की भावना होनी चाहिए.कई बार होता है कि जब कपल्स झगड़ते हैं, तो बिना सोचे-समझे एक दूसरे को बुरे शब्द कहते हैं, लेकिन एक बार जब गुस्सा शांत होता है, तो इन बातों के लिए बुरा लगता है. इसलिए अपने शब्दों को नियंत्रित करना और सम्मान की भावना को न भूलना महत्वपूर्ण है.
- कई कपल्स अपने रिश्ते में खुद ही एक तीसरे व्यक्ति को लाते हैं. यह तीसरा व्यक्ति परिवार का सदस्य, एक दोस्त या कोई और परिचित भी हो सकता है. तीसरे व्यक्ति से बातचीत का मतलब है कि जब भी कपल्स के बीच कोई समस्या होती है, तो किसी तीसरे व्यक्ति के साथ चर्चा की जाती है या उससे सलाह ली जाती है. इससे संदेह होता है और दोनों के बीच नफरत बढ़ती है. इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि अपने रिश्ते में किसी भी तीसरे व्यक्ति को लाने से बचा जाए.
- जब कपल्स के बीच सामंजस्य होता है, तो समय-समय पर उस प्रेम को व्यक्त करना महत्वपूर्ण होता है. चाहे विवाह के बाद 2 वर्ष हों या 10, प्रेम व्यक्त करने के लिए कोई निर्धारित वर्ष या आयु नहीं होती है. कपल्स जो अपने प्रेम को व्यक्त करने का तरीका जानते हैं, वे कभी भी एक दूसरे के बीच दूरी नहीं आने देते हैं.
ये भी पढ़ें : बिना मोबाइल खाना नहीं खाता आपका लाडला तो संभल जाएं, वरना भारी पड़ेगी ये आदत
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion