Dussehra 2022 Date: दशहरा 4 या 5 अक्टूबर को? यहां से नोट करें सही तारीख और रावण दहन का उत्तम समय
Dussehra 2022 Conform Date: दशहरा का पर्व हर साल आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है. इस बार दशमी तिथि 4 और 5 अक्टूबर को है. ऐसे में जानें दशहरा की कंफर्म तिथि.
Dussehra 2022 Date Puja Vidhi, Ravan Dahan Time: हिंदू धर्म में दशहरा पर्व को विशेष महत्व दिया गया है. इस दिन को विजय दशमी पर्व के रूप में भी मनाते हैं. धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, विजय दशमी के दिन भगवान श्री राम ने बुराई और अधर्म का पोषक रावण का वध किया था तथा अधर्म पर धर्म की विजय हुई थी. भगवान राम के रावण पर विजय के प्रतीक के रूप में इस त्योहार पर रावण का पुतला जलाया जाता है, अर्थात रावण का दहन किया जाता है.
दशहरा 4 या 5 अक्टूबर को? जाने कंफर्म डेट
पंचांग के अनुसार, दशहरा या विजय दशमी का पर्व हर साल आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि पर मनाते हैं. इस बार दशमी तिथि दो दिन अर्थात 4 और 5 अक्टूबर को पड़ रही है. ऐसे में दशहरा का पर्व किस दिन मनाया जाएगा? इस पर लोगों में भ्रम की स्थिति बनी हुई है.
पंचांग के मुताबिक, 4 अक्टूबर मंगलवार को दोपहर बाद 2 बजकर 21 मिनट से आश्विन शुक्ल दशमी तिथि शुरू होगी और अगले दिन 5 अक्टूबर बुधवार को दोपहर 12 बजे तक रहेगी. ऐसे में दशहरा का पर्व 4 अक्टूबर को मनाया जाय या फिर 5 अक्टूबर को!
कई पंचांगों के अनुसार, दशहरा या विजय दशमी का पर्व 5 अक्टूबर को मनाया जाएगा. इसके पीछे का कारण यह है कि 5 अक्टूबर के दिन दोपहर 12 बजे तक दशमी तिथि रहेगी, इस दिन उदयातिथि भी है और सुबह शस्त्र पूजा का मुहूर्त भी बन रहा है.
जिन लोगों का यह कहना है कि 5 अक्टूबर की रात्रि को दशमी तिथि निकलने पर रावण का दहन कैसे किया जायगा? विद्वानों का मत है कि रावण का वध अर्थात रावण का पुतला लोग अपनी सुविधा के अनुसार जलाते हैं. ऐसे में रावण दहन 5 अक्टूबर की शाम या रात को किया जा सकता है.
दशहरे की तिथि और शुभ मुहूर्त (देश की राजधानी दिल्ली के अनुसार)
- आश्विन शुक्ल दशमी तिथि प्रारंभ – 4 अक्टूबर 2022, दोपहर 2:23 PM से
- आश्विन शुक्ल दशमी तिथि समाप्ति – 5 अक्टूबर 2022, दोपहर 12:12 PM
- दिल्ली मे रावण दहन का मुहुर्त – 40 से रात्रि 12:00 बजे तक
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.