एक्सप्लोरर
Advertisement
Ear pierching: भारतीय संस्कृति में क्यों जरूरी है कान छिदवाना, जानें इसके फायदे
Piercing Traditions: कान छिदवाना सिर्फ एक स्टाइलिंग ट्रेंड नहीं है बल्कि इसके और भी कई फायदे हैं. कान छिदवाना हमारी संस्कृति का एक हिस्सा है. चलिए आपको इसके फायदों के बारे में बताते हैं.
Ear Pierching Benefits: कान छिदवाना भारत में चली आ रही एक प्राचीन भारतीय प्रथा है, जिसे कर्ण वेध के नाम से भी जाना जाता है. हिन्दू संस्कृति में कान छिदवाने का एक अलग ही महत्व हैं. यह हमारी सांस्कृतिक विरासत को दर्शाता है, साथ ही यह मनुष्य जीवन के विभिन्न चरणों को चिह्नित करने और पालन-पोषण को दर्शाने के लिए किए गए 16 संस्कारों, अनुष्ठानों में से एक है. कभी कभी आपको लग सकता है कि कान छिदवाना सिर्फ एक स्टाइलिश ट्रेंड है लेकिन इसमें और भी बहुत कुछ जानने लायक है. आज हम आपको कान छिदवाने के फायदों के बारे में बताएंगे.
कान छिदवाने से होने वाले फायदे
बढ़ाता है सुनने की क्षमता
एक्यूप्रेशर एक्सपर्ट के मुताबिक, कान के नीचे वाले हिस्से पर मास्टर सेंसोरल और मास्टर सेरेब्रल नाम के 2 इयर लोब्स होते हैं. इस हिस्से के छिदने पर बहरापन दूर हो जाता है.
ब्रेन हेल्थ
कहा जाता है कि बच्चों का कम उम्र में ही कान छिदवाने से मस्तिष्क का उचित विकास होता है. इयर लोब में मेरिडियन पॉइंट होता है जो दाएं गोलार्ध को मस्तिष्क के बाएं गोलार्ध से जोड़ता है. इस बिंदु को छेदने से मस्तिष्क के इन हिस्सों को सक्रिय करने में मदद मिलती है.
तेज होती है आंखों की रोशनी
कान छिदवाने से आंखों की रोशनी तेज होती है. दरअसल, कान के नीचे वाले हिस्से में एक प्वॉइंट होता है. इस प्वॉइंट के पास से आंखों की नसे गुजरती हैं. जब कान के इस प्वॉइंट को छिदवाते हैं तो इससे आई साइट तेज होने में मदद मिलती है.
पाचन में सुधार करता है
कहा जाता है कि कान छिदवाने से शरीर का वो प्वॉइंट खुल जाता है जो डाइजेस्टिव सिस्टम को बैलेंस करने में मदद करता है. कान छिदवाने से मोटापे के चांसेज भी कम हो जाते हैं.
स्पर्म प्रोडक्शन
पुरुषों में, कान छिदवाना स्पर्म प्रोडक्शन में मदद करने के लिए माना जाता है और यही कारण है कि लड़कों के लिए कान छिदवाना कई जगहों पर जरूरी होता है.
ये भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
विश्व
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion