Earache Home Remedy: कान में दर्द (earache) होने के कई अलग-अलग कराण हो सकते हैं. कान में गंदगी का जमा होना, इंफेक्शन या सूजन भी कान के दर्द का कारण बन सकता है. कान का दर्द अगर बढ़ जाए तो ये असहनीय पीड़ा में बदल सकता है. कान में दर्द की समस्या किसी व्यक्ति विशेष की नहीं होती, ये बड़े से लेकर छोटी उम्र तक किसी को भी हो सकती है. कान में दर्द होने के कई कारण हो सकते हैं. सर्दी-जुकाम अगर ज्यादा दिनों तक बना रहे तो ये कान में दर्द का कारण बन जाता है. वहीं, कान के पर्दे के फटने या कान के पर्दे में छेद होने पर भी कान के दर्द की शिकायत होने लगती है. कान में पानी जाने की वजह से या वैक्स जमा होने की वजह से भी कान का दर्द रहता है. बच्चों के कान में दर्द का सबसे आम कारण इंफेक्शन या कोल्ड है या फिर किसी तेज चीज से कान को साफ करने से दर्द हो जाता है. कई बार नहाते समय साबुन या शैम्पू के कान में रह जाने से भी दर्द होता है. साइनस के संक्रमण के कारण भी कान दर्द की समस्या हो जाती है.


कान का दर्द अगर सामान्य स्तर का है तो इसे घर पर ही कुछ उपाय अपनाकर भी ठीक किया जा सकता है, लेकिन अगर दर्द ज्यादा या असहनीय हो तो डॉक्टर के पास जाने में देरी न करें-


1. गर्म या ठंडी सिकाई- अकसर लोग दर्द भगाने के लिए आइस पैक या हिटींग पैड का इस्तेमाल करते हैं. इन्हीं को आप कान के दर्द में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ये तरीका बड़े और छोटे दोनों के लिए कारगर है. आइस पैक या हिटींग पैड को कान के ऊपर रखकर हल्के हाथ से दबाएं. 


2. जैतून का तेल (Olive oil)- कान के दर्द को दूर भगाने का एक कॉमन तरीका ऑलिव ऑयल (olive oil)है. जैतून के तेल की कुछ बूंदे गर्म करके कान में डालें या फिर कॉटन बड की मदद से कान में लगाएं. इसके इस्तेमाल से आपको तुरंत राहत मिलेगी.


3. लहसुन (Garlic)- अगर कान में दर्द की वजह इंफेक्शन है, तो गार्लिक का इस्तेमाल आपको राहत देगा. लहसुन की एक या दो कली को तिल के तेल में गर्म कर लें. अब इसे ठंडा होने दे. पूरी तरह ठंडा होने पर 1-2 बूंदे कान में डालें. ऐसा करने पर एकदम आराम मिलेगा. 


4. तुलसी का रस (Tulsi Leave)- औषधीय गुणों से भरपूर तुलसी का रस भी कान के दर्द को दूर करने में मदद करता है. 4-5 तुलसी के पत्तों का रस निकाल कर 1-2  बूंद कान में डालें. ऐसा करने से 2-3 दिन में आपको राहत मिल जाएगी.


5. प्याज का रस (onion extract)- कान के दर्द से निजात पाने के लिए प्याज के रस को हल्का गुनगुना करके 2 से 3 बूंदे कान में डालें. दिन में ऐसा 2-3 बार करें. इससे कान दर्द में आराम मिलेगा. 


6. अदरक का रस (ginger extract)- कान के दर्द का इलाज आप अदरक से भी कर सकते हैं. अदरक का रस निकाल कर कान में 2-3 बूंद डालें. अदरक को पीस कर जैतून के तैल में मिलाएं अब इसे छानकर इस तेल को 2-3 बूंद कान में डालने से आपको काफी आराम मिलेगा.


7. मेथी (fenugreek for earache)- कान का दर्द दूर भगाने में मेथी भी काफी कारगर है. मेथी को पीसकर इसमें गाय का दूध मिलाएं और कुछ बूंदे कान में डालें. कान में हुए इंफेक्शन के लिए मेथी काफी लाभदायक है. 


8. बेल- बेल के पेड़ की जड़ को नीम के तेल में डुबा कर उसे जला दें और जो तेल इसमें से रिसेगा वह सीधे कान में डालें (ठंडा करके). यह कान के संक्रमण और दर्द दोनों को ठीक करता है.


ये हैं कान दर्द को ठीक करने के कुछ घरेलू उपाय (earache home remedy). लेकिन अगर आपके कान में दर्द ज्यादा है या एक-दो दिन में बिल्कुल भी आराम नहीं पड़ता, तो डॉक्टर के पास जाने में जरा भी देरी न करें.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


Aja Ekadashi 2021: 3 सितंबर को है अजा एकादशी का व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और व्रत कथा


Raksha Bandhan Gift:  रक्षा बंधन पर भाई-बहन के रिश्तों में आएगी मिठास, जब बहन को ये गिफ्ट देंगे आप