Earth Perihelion: आज 4 जनवरी है और धरती सूर्य के सबसे करीब होगी. आज के दिन सूर्य के चारों ओर अंडाकार पथ में परिक्रमा करते हुए पृथ्वी (Earth) साल के सबसे नजदीक बिंदू पर होगी. आज दोपहर 12 बजकर 22 मिनट पर सूर्य और पृथ्वी के बीच की दूरी सिमटकर 14 करोड़ 71 लाख 5 हजार 52 किलोमीटर रह जाएगी. साल में एक बार धरती सूर्य (Sun) के सबसे पास होती है.
4 जनवरी को धरती सूर्य के सबसे पास
औसत दूरी करीब 93 मिलियन मील की तुलना में, पृथ्वी सूर्य से लगभग 91.4 मिलियन मील दूर होगी. पृथ्वी भी कक्षा में लगभग 19 मील प्रति घंटे की गति से सबसे तेजी से आगे बढ़ रही है. साल में एक बार धरती सूर्य के सबसे पास होती है. खगोलविज्ञान में इसे पेरिहेलियन (Perihelion) कहते हैं. सामान्य तौर पर पृथ्वी और सूरज के बीच औसत दूरी 14 करोड़ 96 लाख किलोमीटर की मानी जाती है लेकिन Perihelion की अवस्था में धरती और सूर्य की दूरी करीब 147 मिलियन किलोमीटर होती है. जबकि ऐपेहिलियन (Aphelion) की अवस्था में धरती और सूरज की दूरी करीब 94.5 मिलियन मील यानी कि करीब 152 मिलियन किलोमीटर मानी जाती है.
सूर्य के करीब कैसे आती है धरती?
Planetary Society of India (PSI) के डायरेक्टर एन श्री रघुनंदन कुमार (N Sri Raghunandan Kumar) के मुताबिक पृथ्वी एक अण्डाकार कक्ष में सूर्य का चक्कर लगाती है और इसी वजह से एक वक्त ऐसा आता है जब वो सूरज के सबसे करीब होती है. इस समय पृथ्वी और सूरज के बीच की दूरी 14,70,99,586 किमी होगी. धरती वास्तव में सूर्य के चारों ओर एक वृत्त में नहीं घूमती है. यह एक दीर्घवृत्त में चलती है इसलिए जनवरी की शुरुआत में यह सूर्य के सबसे निकटतम बिंदु पर होती है जिसे पेरिहेलियन कहा जाता है, जबकि जुलाई की शुरुआत में यह सूर्य से अपने सबसे दूर के बिंदु पर होता है जिसे एपेलियन (Aphelion) कहा जाता है.
ये भी पढ़ें: Nuclear War: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थाई देशों ने कहा- कोई नहीं जीत सकता परमाणु युद्ध, लिया ये संकल्प