Skin Tags Removal Tips: स्किन टैग और त्वचा पर होने वाले मस्से में ज्यादातर लोग कंफ्यूज रहते हैं. कई लोग स्किन टैग को भी मस्सा ही समझते हैं. लेकिन स्किन टैग और मस्से में यानी वार्ट में अंतर होता है. सबसे पहला अंतर तो इनके आकार का ही होता है. टैग्स आमतौर पर मस्से की तुलना में बहुत छोटे होते हैं. दूसरा बड़ा अंतर यह है कि स्किन टैग्स त्वचा पर उभरे हुए होते हैं और बंप की तरह दिखते हैं. जबकि मस्से क ऊपरी भाग फफोले की तरह ना होकर टैग से काफी चौड़ा, खुरदुरा और चमकदार होता है. अब जानें कि आखिर त्वचा पर निकल आए टैग्स को आप घरेलू नुस्खे के द्वारा कैसे ठीक कर सकते हैं... 


क्यों होते हैं टैग्स?


टैग्स और मस्से निकलने का कोई प्रमाणिक कारण अभी तक पता नहीं है. लेकिन कुछ लोगों का मानना है कि मस्से और टैग्स कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता के कारण होते हैं. हालांकि इस बात के पुख्ता प्रमाण अभी उपलब्ध नहीं हैं. लेकिन टैग्स को हटाने के आसान घरेलू नुस्खे जरूर उपलब्ध हैं.


टैग्स हटाने का घरेलू नुस्खा


टैग्स हटाने का आसान घरेलू नुस्खा है एपल साइडर विनेगर यानी सेब का सिरका. जब आप इसका उपयोग अपने टैग्स पर करते हैं तो यह टैग्स को पूरी तरह सुखा देता है और टैग्स धीरे-धीरे करके झड़ जाते हैं और आपकी त्वचा पूरी तरह साफ हो जाती है.


ऐसे लगाएं सेब का सिरका



  • एपल साइडर विनेगर यानी एसीवी को आप एक चम्मच एक कटोरी में निकाल लें.

  • अब इसे रुई की मदद से अपने टैग्स पर लगाएं.

  • दिन में 4 से 5 बार यह प्रक्रिया दोहराएं और इसे अपने दैनिक रुटीन का हिस्सा बना लें. 

  • कुछ ही दिन में आप नोटिस करेंगे कि आपके टैग्स का रंग डार्क होने लगा है. 

  • टैग्स पहले डार्क होंगे और फिर धीरे-धीरे काले हो जाएंगे. जब टैग्स काले हो जाएं तो आप समझ जाएं कि अब ये पूरी तरह सूख चुके हैं. 

  • सूखे हुए टैग्स अपने आप झड़ जाएंगे और आपकी स्किन पूरी तरह साफ हो जाएगी. साथ ही त्वचा पर किसी तरह निशान भी नहीं बनेगा.


 


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें: कच्चा आम करें अपनी डेली डायट में शामिल, अपनाएं ये 3 तरीके


यह भी पढ़ें: बहुत मसाले वाला खाना खाने के बाद पिएं ये ड्रिंक, तुरंत मिलेगा आराम