Long Hair: घुटनों तक चाहिए लंबे बाल, तो करें ये आसान उपाय...10 दिन में दिखेगा असर
बालों की सेहत को बनाएं रखने के लिए लोग कई प्रयत्न करते हैं. फिर भी बाल झड़ रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है. इसमें कई उपाय है जिनकी मदद से आप बालों को सुन्दर बना सकते हैं.
![Long Hair: घुटनों तक चाहिए लंबे बाल, तो करें ये आसान उपाय...10 दिन में दिखेगा असर easy remedies for long hair lambe balon ke liye gharelu upaay Long Hair: घुटनों तक चाहिए लंबे बाल, तो करें ये आसान उपाय...10 दिन में दिखेगा असर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/15/9de2288b5ccae1beb35d03833ce95bee1710482918691979_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लंबे और सुंदर बाल पाने के महिलाएं बहुत मेहनत करती हैं. यहीं नहीं सुन्दर बाल पुरुषों को भी काफी पसंद होते हैं. लेकिन कई प्रयास के बाद भी आपके बालों की ग्रोथ नहीं हो रही हैं, तो अब टेंशन की जरूरत नहीं है, ये खबर आपके लिए हैं. घुटनों तक लंबे बाल पाना एक आम मानसिकता बन गई है, जो आपको खूबसूरत दिखने में मदद करता है. ऐसे ही लम्बे और घने बालों को मजबूत बनाने के लिए कुछ उपाय हम आपको इस रिपोर्ट में बताएंगे.
देखभाल बेहद जरूरी
लंबे और घने बाल सुंदरता का प्रतीक होते हैं. इनकी मदद से महिलाएं विभिन्न हेयर स्टाइल कर सकती है. लेकिन उनकी देखभाल करना बेहद जरूरी होता है. सहीं समय पर अगर देखभाल न की जाएं तो बाल झड़ने और खराब होने लगते हैं. आप भी बालों की देखभाल कर उन्हें सुन्दर और घने बनाना चाहते हैं, तो इन आसान उपाय को जरूर करें.
आसान उपाय
बालों की सेहत के लिए सिर की मालिश करना बहुत जरूरी होता है. इससे बालों के रोम खुलते हैं और बालों का विकास बढ़ता है. बालों को सुन्दर बनाने के लिए आप आयुर्वेदिक तेलों का उपयोग करें, यह आपके बालों के लिए बहुत फायदेमंद रहेगा. बालों को बिच-बिच में काटने से उन्हें लंबा होने में मदद मिलती है. मेथी दाना, दही, अंडा, केला आदि बालों को पोषण देते हैं और उन्हें लंबा करने में मदद करते हैं.
डाइट में करें इसको शामिल
इसके अलावा आपको स्वस्थ आहार अपनी डाइट में शामिल करना होगा ये बालों को मजबूत और स्वस्थ बनाता है. इसके लिए आप आहार में प्रोटीन, विटामिन, और मिनरल्स को शामिल करें, जैसे कि हरी सब्जियां, फल, अंडे, दूध, दही, मछली, आदि. ध्यान रहें आपको ज्यादा तनाव या चिंता नहीं करनी है, ऐसा करने से बाल झड़ने लगते हैं.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़े : Fashion Hacks: इस तरीके से अप्लाई करें आईलाइनर, लगेगा मेकअप आर्टिस्ट ने लगाया है
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)