एक्सप्लोरर
Advertisement
गर्मियों में 2 दिन में ही मुरझाने लगते हैं गुलदस्ते, पर इन ट्रिक्स को अपनाएंगे तो लंबे समय तक रहेंगे खिले खिले
किसी का जन्मदिन, हो शादी में जाना है या कोई फंक्शन हो बुके देना सबसे सेफ और अच्छा गिफ्ट माना जाता है. लेकिन अगर बुके के फ्लावर जल्दी सूख जाते तो इसे ताजा बनाए रखने के लिए ये 5 टिप्स अपनाएं.
Flower Bouquet: क्या आपके साथ भी ऐसा होता है कि जब आप किसी के लिए बुके खरीदते हैं तो पहले तो वह बड़ा ही फ्रेश लगता है, लेकिन एक डेढ़ घंटे में वह मुरझा जाता है. इसे किसी को देने में भी झिझक महसूस होती है और इसकी स्मेल भी खराब होने लगती है. तो अब आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, क्योंकि तो अब हम आपको बताते हैं ऐसी 5 टिप्स जिससे आप गुलदस्ते के फूलों को लंबे वक्त तक तरोताजा रख सकते हैं.
फूलों के स्टैम्प को करें ट्रिम
जब गुलदस्ते के लिए फूलों का चुनाव करें तो याद रखें कि गुलदस्ते की लिए जिन फूलों का इस्तेमाल हो रहा है उसकी डंडी को नीचे से ट्रिम किया जाए. ऐसा करने से ये जल्दी नहीं सुखते हैं और गुलदस्ते में अच्छी तरह सेट भी हो जाते हैं.
फूलों की छटाई करें
गुलदस्ते या फूलदान में जह कोई फूल या पत्तियां लगाते हैं, तो आपको उनकी छटाई करना बहुत जरूरी हैं. जिसमें से खराब होने वाली पत्तियों को आप निकाल दें, क्योंकि एक पत्ती के खराब होने से पूरे गुलदस्ते में बैक्टीरिया पनपने लगते हैं और यह बहुत जल्दी खराब हो जाता है.
स्प्रे का करें इस्तेमाल
गुलदस्ते को फ्रेश रखने के लिए आप एक स्प्रे बॉटल में पानी भर लें और नमी बरकरार रखने के लिए इसमें पानी का स्प्रे करते रहे. आप चाहे तो उसमें कोई essential oil भी मिला सकते हैं. इससे फूलों में अच्छी खुशबू आती है.
एप्पल साइडर विनेगर का करें इस्तेमाल
फूलों को लंबे समय तक फ्रेश बनाए रखने के लिए आप एक कप एप्पल साइडर विनेगर, पानी और थोड़ी सी चीनी का एक घोल बनाएं और इसका इस्तेमाल फूलों के ऊपर या फूलदान में या गुलदस्ते पर करें.
तांबे का सिक्का फूलों को रखेगा फ्रेश
अगर आप फूलों को लंबे समय तक फ्रेश रखना चाहते हैं तो फूलदान में या गुलदस्ते के नीचे एक छोटा सा तांबे का सिक्का रख दें. ऐसा करने से फूल लंबे समय तक फ्रेश बने रहते हैं.
यह भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
अविनाश कुमारऑथर, पैरेंट इन एडॉप्शन
Opinion