सर्दियों में रोजाना खाएं इस आटे की रोटी, जिसकी तासीर होती है गर्म और ठंड से मिलती है राहत
सर्दियों के मौसम में अगर फिट रहना है और तो बाजरे की रोटी खाएं. मिलेंगे कई सारे फायदे और ठंड भी कम लगेगी. आइए जानते हैं कैसे?
Benefits Of Bajra Roti: जब ठंड का मौसम आता है तो हमें सर्दी-खांसी,बुखार और संक्रमण जैसी समस्याएं होने लगती हैं. इस मौसम में हमें अपनी दिनचर्या और खान-पान में बदलाव लाने की जरूरत होती है. गर्म चीजें खाने से शरीर को गर्मी मिलती है और ठंड से राहत मिलती है. ऐसे में घर के बड़े- बूढ़े लोग सर्दियों में बाजरे की रोटी खाने की सलाह देते हैं. बाजरे की रोटी खाने से भी शरीर को अंदर से गर्माहट मिलती है. यह ऊर्जा देती है. बाजरे में कई पोषक तत्व पाए जाते हैं जो हमारी रोग-प्रतिरोध क्षमता को बढ़ाते हैं. बाजरे की रोटी खाने से शरीर अंदर से गर्म रहता है साथ ही इसमें प्रोटीन, आयरन, विटामिन्स आदि के कारण यह हमारे शरीर को स्वस्थ रखता है. इसलिए सर्दियों में बाजरे की रोटी खाने के कई फायदेमंद होते हैं. आइए जानते हैं यहां...
कई सारे पोषक तत्व
बाजरा एक ऐसा अनाज है जो कई प्रकार के पोषक तत्वों से भरपूर होता है. इनमें प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट्स, फाइबर, विटामिन और मिनरल्स प्रमुख हैं. ये सभी तत्व हमारे शरीर को ऊर्जा देने के साथ-साथ इम्यूनिटी को मजबूत करने में मदद करते हैं. बाजरा गर्म तासीर का अनाज है इसलिए इसकी रोटी खाने से शरीर को गर्माहट मिलती है.
पाचन तंत्र को मजबूत करता है
बाजरे की रोटी को पाचन तंत्र के लिए बेहद लाभदायक माना जाता है. दरअसल, बाजरे में काफी मात्रा में फाइबर होता है, जो हमारे पाचन तंत्र को बेहतर बनाने में मदद करता हैय बाजरे की रोटी को आसानी से पचाया जा सकता है और यह अन्य भोजन के पाचन में भी सहायक होती है.
कब्ज को करता है दूर
फाइबर से भरपूर बाजरे की रोटी पेट की सफाई में मदद करती है और कब्ज की समस्या को दूर करने में भी फायदेमंद है. यह पेट से जुड़ी कई समस्याओं को भी कम करती है. इसलिए, सेहतमंद पाचन के लिए बाजरे की रोटी का रोटी जरूर खाएं.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें
इन 10 संकेतों को महिलाएं कभी न करें नजरअंदाज, बढ़ सकता है कैंसर का खतरा
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply