Diet Tips: 30 की उम्र के बाद सेहत का रखें ख्याल, आहार में शामिल करें ये चीजें
Healthy Tips: बढ़ती उम्र में लोगों को अपने डाइट का विशेष ध्यान रखना चाहिए. ताकि कई तरह की बीमारियों के खतरे से दूर रहा जा सके.
Healthy Diet: बढ़ती उम्र के साथ शरीर में कई तरह की परेशानियां होने लगती हैं. इसका कारण शरीर में पोषण तत्वों की कमी हो सकती है. इन पोषक तत्वों की कमी को पूरा करने के लिए डाइट पर विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है. खासतौर पर 30 की उम्र के बाद शरीर को भरपूर रूप से कैल्शियम, विटामिंस, मिनरल्स युक्त आहार की आवश्यकता होती है. इन पोषक तत्वों को पूरा करने के लिए कुछ हेल्दी आहार को डाइट में शामिल किया जा सकता है. आइए जानते हैं इस बारे में-
30 की उम्र के बाद क्या खाना चाहिए? (What to Eat in Your 30s)
विटामिन सी युक्त फल
30 के बाद विटामिन सी से भरपूर फलों और सब्जियों का सेवन करें. यह विटामिन आपके शरीर में इम्यून पावर को बूस्ट करता है, जो कई तरह की गंभीर बीमारियों से दूर रखता है. साथ ही इससे वजन भी कंट्रोल में रहता है. नींबू, संतरा, मौसमी, टमाटर जैसे आहार विटामिन सी से भरपूर होते हैं.
लहसुन है जरूरी
30 के बाद नियमित रूप से खाली पेट कच्चा लहसुन खाएं. यह आपके लिए काफी हेल्दी हो सकता है. इससे शरीर में बैक्टीरियल समस्याएं दूर रहती हैं. साथ ही इम्यून पावर भी बूस्ट होता है.
ब्रोकली का करें सेवन
ब्रोकली प्रोटीन से भरपूर आहार होता है, जिसके सेवन से आपकी हड्डियों को मजबूती मिलती है. साथ ही यह आपके इम्यून पावर को बूस्ट कर सकता है.
फिश जरूर खाएं
बढ़ती उम्र में महिलाओं और पुरुषों को मछली का सेवन करना चाहिए. खासतौर पर सैल्मन और ट्राउट जैसी ऑयली फिश स्वास्थ्य के लिए काफी हेल्दी होते हैं. इससे शरीर के हार्मोंस को स्वस्थ रखा जा सकता है.
इसे भी पढ़ें : Sugar Disease: डायबिटीज से बचने के लिए अपनाएं ये डाइट प्लान, नहीं बढ़ेगा शुगर लेवल
इसे भी पढ़ें : Cucumber Health Benefits: इन वजहों से डाइट में शामिल करना चाहिए खीरा, जानें इसके 5 जबरदस्त फायदे