सर्दियों के मौसम में रागी का सेवन बहुत ही फायदेमंद होता है. रागी में विटामिन सी, फाइबर, आयरन और एंटीऑक्सिडेंट्स जैसे पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं जो हमारे शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं. रागी को अपने रोजाना के डाइट में शामिल करने से सर्दी-जुकाम, इन्फेक्शन और अन्य बीमारियों से बचाव होता है. यह हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है और शरीर को गर्म रखने में मदद करता है. आइए हम जानेंगे कि सर्दियों में रोजाना रागी को अपनी डाइट में किस प्रकार शामिल किया जा सकता है, और इससे हमें क्या-क्या फायदे मिलेंगे.
रागी डोसा
रागी का डोसा एक बेहद स्वादिष्ट और पौष्टिक विकल्प है जिसे आप अपनी रोजाना डाइट में शामिल कर सकते हैं. रागी में भरपूर मात्रा में फाइबर, विटामिन सी, आयरन और प्रोटीन पाया जाता है. रागी के डोसे को बनाना बेहद आसान है. रोजाना रागी के डोसे खाने से आपकी रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी और गर्मियों को दूर करने में मदद मिलेगी. ये पाचन तंत्र को भी सुधारते हैं.
रागी सेवई
रागी से बनी सेवई एक बेहद स्वादिष्ट और पौष्टिक मिठाई है जिसे आप सर्दियों में आसानी से बनाकर खा सकते हैं. रागी की सेवई को खाने से शरीर को अंदर से गर्म रखने में मदद मिलती है. यह खाने में भी बेहद स्वादिष्ट लगती है.
रागी रोटी
रागी से बनाई गई रोटी का सेवन करना सर्दियों के मौसम में बहुत ही फायदेमंद होता है. रागी में कई पोषक तत्व पाए जाते हैं जो सर्दी-जुकाम से लड़ने में मदद करते हैं. इसे आटे में मिलकार भी बना सकते हैं. यह हमारी रोग-प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करती है और पाचन तंत्र को भी बेहतर बनाती है. इसे रोजाना आप रोटी की जगह पर खा सकते हैं.
रागी पैनकेक
रागी से बना फ़्लफी पैनकेक एक बेहद स्वादिष्ट और पौष्टिक विकल्प होता है. सर्दियों में इसे बनाकर खाना काफी फायदेमंद होता है. रागी के पैनकेक बनाने के लिए रागी के आटे को अंडे, दूध और तेल के साथ अच्छी तरह मिला लें. इन सभी सामग्रियों को मिक्स करके बैटर तैयार कर लें. फिर इसे तवे पर पैनकेक की तरह पका लें. इन पैनकेक को और ज्यादा स्वादिष्ट बनाने के लिए ऊपर से फलों या मेपल सिरप का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये पैनकेक खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगते हैं.