Plastic Ban : प्लास्टिक के प्रोडक्ट्स का हमारे जीवन में काफी बड़ा रोल है. सुबह के दूध की पैकेट से लेकर मार्केट से सब्जी लाने के लिए हम प्लास्टिक की थैली यूज करते हैं. प्लास्टिक का इतना अधिक इस्तेमाल सेहत के साथ-साथ पर्यावरण पर भी असर डालता है. इसके बढ़ते नुकसान को देखते हुए 1 जुलाई (Plastic Ban in India) से सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लगा दिया गया है. ऐसे में हमें पर्यावरण और सेहत को ध्यान में रखते हुए प्लास्टिक के बजाय ईको फ्रैंडली प्रोडक्ट्स (Eco Friendly Products) का इस्तेमाल करना चाहिए. 


प्लास्टिक के पर्यावरण के अनुकूल विकल्प (Eco Friendly Plastic Alternatives)


नैचुरल फाइबर से तैयार कपड़ा


मार्केट में जाने से पहले प्लास्टिक बैग के बजाय नैचुरल फाइबर कपड़े से तैयार थैलियों का इस्तेमाल करें. इस तरह के थैले कार्बनिक कपास, जूट हेम्‍प, ऊन और बांस से तैयार किए जाते हैं. साथ ही यह प्लास्टिक की तुलना में काफी लंबे समय तक चलते हैं. 


लकड़ी का बर्तन भी है बेहतर विकल्प 


प्लास्टिक के बर्तन की बजाय लकड़ी से तैयार बर्तनों का इस्तेमाल करें. यह आपके किचन का लुक भी बेहतर कर सकते हैं. साथ ही स्वास्थ्य के लिहाज से भी हेल्दी होते हैं. 


बांस का करें इस्तेमाल


बांस से तैयार बैग, बर्तन, बोतल, स्ट्रॉ जैसी चीजों का इस्तेमाल किया जा सकता है. यह प्लास्टिक का काफी अच्छा और बेहतर विकल्प हो सकता है.  


कागज सेहत और पर्यावरण के लिए है हेल्दी


प्लाटिक के बैग या फिर चीजों का इस्तेमाल करने के बजाय आप कागज से तैयार थैले का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. कागज की सबसे अच्छी बात यह है कि इसे रिसाइकलिंग भी की जा सकती है. साथ ही यह सेहत और पर्यावरण के लिए सुरक्षित भी होता है. 


इसे भी पढ़ें : Noida News: नोएडा को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए अभियान, लोगों को किया जा रहा है जागरुक


इसे भी पढ़ें : Plastic Ban in Delhi: दिल्ली में सिंगल यूज़ प्लास्टिक के खिलाफ चला अभियान, 1165 किलो प्लास्टिक का सामान जब्त