ताजमहल देखने की प्लानिंग कर रहे हैं तो फिलहाल रूक जाएं, दिखेगी धुंध ही धुंध!
ऐसे में अब आप अगर आगरा जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो कुछ समय का और इंतजार कर लें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसूत्रों के मुताबिक, दीवाली के बाद बढ़े पॉल्यूशन की मार आगरा पर भी पड़ी. आंकड़ों के अनुसार, आगरा में पॉल्यूशन लेवल 2.9 पीएम तक रहता है लेकिन दीवाली के बाद ये आंकड़ा 291 पीएम तक पहुँच गया.
जी हां, इस पॉल्यूशन में ताजमहल गायब सा होता दिख रहा है. जो लोग ताजमहल की खूबसूरती देखने आ रहे हैं उन्हें निराशा ही हाथ लग रही है.
दिनभर इस तरह से धुंध रहने लगी है मानों सर्दियां ही आ गई हैं. इसी धुंध का असर अब देखने को मिल रहा है ताजमहल पर.
सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि आगरा तक भी एयर पॉल्यूशन का प्रकोप हो गया है. बेशक, सर्दियां दस्तक दे रही हैं लेकिन ये पॉल्यूशन है कि कम होने का नाम नहीं ले रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -