Eggs On Hair: खूबसूरती सिर्फ चेहरे से नहीं बालों से भी झलकती है. इसलिए स्किन के साथ-साथ बालों की भी खास देखभाल की जानी चाहिए. घने और मजबूत बालों की चाहत हर किसी को होती है. हालांकि धूल, प्रदूषण गंदगी और कुछ स्वास्थ्य समस्याओं के कारण हमारे बाल अक्सर रूखे, बेजान और कमजोर हो जाते हैं, जो चिंता का सबब बनते हैं. बालों की समस्याओं को दूर करने के लिए वैसे तो मार्केट में कई हेयर केयर प्रोडक्ट मौजूद हैं. हालांकि जब घर में ही बालों की दिक्कतों को दूर करने के लिए तरह-तरह उपाय मौजूद हैं तो घर के बाहर इनकी तलाश क्यों करना?
आपने कई महिलाओं और पुरुषों को अपने बालों में अंडे का इस्तेमाल करते हुए देखा होगा. अंडा न सिर्फ स्वास्थ्य के लिए बल्कि त्वचा और बालों के लिए भी एक कारगर औषधि है. यही वजह है कि कई लोग इसका इस्तेमाल अपने बालों पर करते हैं. चूंकी अंडे कई जरूरी पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं, इसलिए इनको बालों में लगाने से आपको कई करिश्माई फायदे देखने को मिल सकते हैं.
अंडे की सफेदी या पीला भाग क्या है ज्यादा बेहतर?
अंडे का कौन-सा भाग ज्यादा बेहतर है, ये बालों के प्रकार पर निर्भर करता है. वैसे तो अंडे की सफेदी भी बालों के लिए फायदेमंद होती है और जर्दी भी. अगर आपके बाल सामान्य हैं तो आप अंडे के दोनों भाग यानी जर्दी और सफेदी दोनों का ही इस्तेमाल अपने बालों पर कर सकते हैं. लेकिन अगर आपके बाल ऑयली हैं तो स्कैल्प पर अंडे का सफेद भाग, जबकि लेंथ पर जर्दी लगाना ज्यादा बेहतर रहेगा.
बालों में अंडा लगाने के फायदे
1. दोमुंहे बालों की समस्या होती है दूर
2. जर्दी लगाने से बाल नहीं रहते रूखे और बेजान
3. बालों की ग्रोथ में मिलती है मदद
4. कम होता है बालों का झड़ना
5. बालों की क्वालिटी में होता है सुधार
6. बालों में आती है चमक
7. अंडा बालों को होने वाले नुकसान से बचाने में मददगार
घने बालों के लिए अंडे का ऐसे करें इस्तेमाल
1. एक बाउल में दो अंडे का पीला भाग निकाल लें.
2. इस पीले भाग को बाउल में अच्छे से फेंट लें.
3. अब जर्दी यानी अंडे के फेंटे हुए पीले भाग को स्कैल्प पर लगाएं.
4. इसे आंधे घंटे के लिए बालों में लगे रहने दें.
5. फिर गर्म पानी से धो लें.
हफ्ते में दो बार इस उपाय को अपनाने से बालों को घना बनाने में मदद मिलेगी.
बालों को टूटने से बचाने और लंबा करने के लिए बनाएं ये हेयर मास्क
1. रूखे बालों के लिए बानएं अंडे की जर्दी यानी पीले भाग का हेयर मास्क
2. ऑयली बालों के लिए बनाएं अंडे की सफेदी का हेयर मास्क
3. अंडा और एलोवेरा का हेयर मास्क
4. अंडा और मेहंदी का हेयर मास्क
5. अंडा और नारियल के तेल का हेयर मास्क
6. अंडे और केले का हेयर मास्क
7. अंडा और एवोकाडो का हेयर मास्क
8. अंडा और आंवला पाउडर का हेयर मास्क
9. अंडे और दही का हेयर मास्क
10. अंडे और मेथी का हेयर मास्क
11. अंडा और प्याज के रस का हेयर मास्क
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Matka Water Benefits: प्लास्टिक की बोतल का नहीं...'मटके' का पिएं पानी, मिलेंगे एक से एक कई जबरदस्त फायदे