Use Egg For Glowing Skin: अंडे में बहुत सारे पोषक तत्व होते हैं तभी इसे खाने से शरीर को तमाम तरह के फायदे मिलते हैं. इसे खाने के साथ ही लगाया भी जा सकता है. अभी तक आपने अंडे को बालों पर तो कई बार लगाया होगा पर क्या आप जानते हैं कि इसे चेहरे पर भी अप्लाई किया जा सकता है. जी हां इसके अलग-अलग इस्तेमाल से स्किन की तमाम समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है. जानते हैं कि अंडे को कैसे और किस-किस फॉर्म में स्किन पर लगा सकते हैं जिससे स्किन रिलेटेड प्रॉब्लम्स को दूर किया जा सके.


ब्लैकहेड्स के लिए ऐसे इस्तेमाल करें अंडा


ब्लैकहेड्स की प्रॉब्लम हम सभी को होती है. इससे चेहरे पर गंदगी दिखने लगती है. इसके लिए अंडे की सफेदी बहुत कारगर सिद्ध होती है. इस पैक को बनाने के लिए एक अंडे की सफेदी लें, इसमें थोड़ा सा कॉर्न स्ट्रार्च पाउडर डालें और एक छोटा चम्मच शुगर ऐड करें. अब तीनों को मिला लें और ब्लैकहेड्स पर अप्लाई करें. इसे कुछ देर लगा रहने दें और फिर धो लें. इससे ब्लैकहेड्स की समस्या खत्म होती है.


ड्राय स्किन के लिए लगाएं ये पैक


अगर आपकी स्किन भी ड्राय रहती है और कुछ भी करने के बाद यानी मॉइश्चराइजर लगाने के बाद भी ड्रायनेस नहीं जाती तो ये तरीका अपनाएं. इसके लए एक अंडे की सफेदी लें और उसमें एक छोटा चम्मच शहद मिलाएं. इसे मिक्स कर लें और चेहरे पर अप्लाई करें. अब 15 से 20 मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें. ये ड्राइ स्किन को मॉइश्चराइज करता है.


एक्ने को दूर भगाता है


एक्ने की समस्या में भी अंडा काम करता है. इसके लिए एक अंडे की सफेदी लें इसमें थोड़ा सी दही मिलाएं और एवोकाडो को मैश करके मिक्स करें. इस मिक्सचर को स्मूथ बना लें और फिर चेहरे पर अप्लाई करें. इससे एक्ने की समस्या दूर होती है और उनके दाग भी नहीं पड़ते. पैक को 20 मिनट बाद धो लें और चेहरे को मॉइश्चराइज कर लें.


रिंकल्स कम करता है


चेहरे पर आ गई रिंकल्स यानी झुर्रियों को दूर करने में भी ये पैक मददगार है. इसके लिए आपको एक अंडे की सफेदी में हल्दी मिलाकर लगाना है. इससे धीरे-धीरे आपके चेहरे से फाइन लाइंस और रिंकल्स खत्म हो जाएंगे.


इसी तरह टैनिंग के लिए अंडे में शहद और नींबू को मिलाकर लगा सकते हैं. चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाने के लिए एक अंडे में एक चम्मच दही और खीरे का रस मिलाएं और लगाएं. इसकी महक से निजात पाने के लिए गुलाबजल का इस्तेमाल कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें: वेटलॉस के लिए ट्राय करें ये डिटॉक्स जूस